Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़  में पैंथर अब जंगल से आबादी वाले क्षेत्रों में रुक रूक कर हमला कर रहे हैं. बुधवार रात सावां में कन्नौज रोड पर पैंथर आबादी क्षेत्र में सड़क पर अचनाक आ गया जिसे देखकर कार में आ रहे एक व्यापारी ठिठक गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - Same Sex Marriage: बिना किसी टेंशन के लेस्बियन कपल की हुई शादी, प्री-वेंडिग शूट से लेकर करवा चौथ तक सब कुछ


जानकारी के अनुसार सावा निवासी व्यापारी मोहम्मद आरिफ अफरीदी बुधवार रात करीब 10:30 से 11:00 के बीच अपनी कार से उदयपुर से सावा लौट रहे थे. सावा में प्रवेश करते ही कन्नौज रोड पर अचानक उनकी कार के आगे सड़क पर पैंथर आ गया. पैंथर को देखकर कार चालक एक बार में ठिठक गया. बाद में  कार में बैठेते हुए ही पैंथर का वीडियो बनाया जिसमें पैंथर सड़क से होकर तमन्ना महल की दीवार की तरफ जाता दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि तीन-चार साल से  आबादी  चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में पैंथर की आवाजाही  बढ़ गई है. 


Reporter: Deepak vyas


खबरें और भी हैं...


Rajasthan : अपनी पार्टी बनाएंगे देवीसिंह भाटी, हनुमान बेनीवाल से करेंगे गठबंधन, कामयाब होंगे ?


Chanakya Niti : ऐसे स्त्री-पुरुष का होता है काला दिल, एक ही मतलब का होता है रिश्ता


Sanchore News, Jalore : गुजरात की लापरवाही भुगत रहे राजस्थान के किसान, टेल तक नहीं पहुंच रहा नर्मदा का पानी