Chittorgarh news: अवैध मादक पदार्थों तस्करी के विरुद्ध चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है.पुलिस ने करोड़ो का अवैध सामान जब्त कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस के गश्ती दल ने गश्त के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से सिमेन्ट की आड़ में परिवहन किया जा रहा 7 क्विटंल 75 किलो 400 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर बाड़मेर के दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडाचूरा की कीमत करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है.


सीमेंट से भरे ट्रक  को किया सीज 
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के टीलाखेड़ा गांव के पास गश्त के दौरान सदर थाना पुलिस जाब्ते को एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसमें सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे.किंतु उक्त मार्ग सीमेंट परिवहन का नहीं होकर ग्रामीण क्षेत्र होने से पुलिस ने शंका के आधार पर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के अंदर सीमेंट के कट्टों के आड़ में काले प्लास्टिक के कट्टे पड़े हुए मिले


लाखों का अवैध सामान 
जिसको चैक किया तो 43 कट्टो में 7 क्विटंल 75 किलो 400 ग्राम अवैध अफिम डोडाचुरा पाया गया. इस पर पुलिस ने उक्त अवैध डोडाचूरा व ट्रक को जप्त कर अवैध अफिम डोडाचुरा का परिवहन करने वाले वाहन चालक बाड़मेर जिले के निवासी जस्साराम जाट व अन्नाराम जाट को मौके पर डोडा चुरा परिवहन करने के आरोप गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से डोडाचूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है.
इधर पुलिस द्वारा जप्तशुदा डोडाचुरा की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 20 लाख रूपये आंकी जा रही है.


इसे भी पढ़ें:  छबड़ा पुलिस का बड़ा एक्शन, स्मैक समेत दो आरोपी गिरफ्तार