Chittorgarh News: गंगरार थाना पुलिस( Gangrar police station ) ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बस में अवैध अफीम छुपाकर ले जा रही तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है. मध्यप्रदेश निवासी गिरफ्तार महिलाएं नीमच से अफीम लेकर हनुमानगढ़ (Hanumangarh) ले जा रही थी. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ( Rajan dushyant ips ) ने बताया कि गुरुवार को एसएचओ गंगरार शिवलाल पु.नि. मय पुलिस जाप्ता लक्ष्मीलाल उ.नि., एएसआई भैरूलाल, देवीलाल, हैड कानि युवराजसिंह, कानि कुंजीलाल, सुभाष व महिला कानि वैजयंता, प्रमीला एवं उपेंद्रसिंह के साथ थाना क्षेत्र में गश्त करते एवं अवैध कार्या की चैकिंग व धरकपड़ हेतु थाने गंगरार टोल प्लाजा पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद
भीलवाडा रोड की तरफ रोड की साईड जोजरो का खेडा के पास संगम ट्रेवल्स बस खडी नजर आई जो सवारियों को लेकर उदयपुर से हनुमानगढ़ जा रही थी. जिसे पुलिस द्वारा चेक किया गया तो बस में बैठी तीन महिलाएं अपने-अपने हाथों में हैंडबैग ले अपनी सीटों से उठकर बस से बाहर निकल जाने लगी. जिन्हें रोककर उनका नाम पता पूछा व तीनों के बैग में संदिग्ध वस्तु होने की शंका पर नियमानुसार तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ज्योति खटीक के कब्जे से बैग में 1 किलो 700 ग्राम अफीम, शांति बाई के कब्जे से बैग में 1 किलो 500 ग्राम अफीम व मनोरमा बाई के कब्जे से बैग में 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम मिली. इस प्रकार तीनों महिलाओ के कब्जे से कुल 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम मिली.


यह भी पढ़ें- टीचर्स का खाना चट कर गए बिचौलिए, कचौरी-आलूबड़े और नमकीन खाकर ली तीन दिनों की ट्रेनिंग


अवैध अफीम को हनुमानगढ़ ले जा रही थी महिललाएं
4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के अल्हेड थाना मनासा जिला नीमच निवासी 40 वर्षीय ज्योति खटीक उर्फ ज्योति चंदेल पत्नि दिनेश चंदेल, हरसोल पुलिस थाना नारायणगढ जिला मंदसौर निवासी 26 वर्षीय शांतिबाई चंदेल पत्नि दिनेश चंदेल खटीक व अहिल्या पुरा मनासा पुलिस थाना मनासा जिला नीमच निवासी 57 वर्षीय मनोरमाबाई पत्नि मांगीलाल खटीक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी महिलाओं द्वारा उक्त बस में बैठकर अवैध अफीम को नीमच से हनुमानगढ़ की तरफ लेकर जाना बताया है. उक्त अफीम के संबंध में थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.