Chittorgarh: अपहरण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम का हुआ सम्मान
मिट्ठू लाल जाट को सकुशल छुड़ाकर लाने पर आज जाट समाज और परिवार के सदस्यों द्वारा टीम का साफा पहनाकर और प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया.
Chittorgarh: गंगरार थाना पुलिस ने खारखंदा निवासी मिट्ठुलाल जाट को अपहरण कर बंधक बना एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगने के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
आरोपी भारत (पिता जय प्रकाश जाट उम्र 21 साल निवासी मातन हैल पुलिस थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा) और पुष्पेन्द्र सिंह (पिता विजेन्द्र सिंह जाति यादव उम्र 38 साल निवासी जखराना पुलिस थाना बहरोड जिला अलवर) को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
मिट्ठू लाल जाट को सकुशल छुड़ाकर लाने पर आज जाट समाज और परिवार के सदस्यों द्वारा टीम का साफा पहनाकर और प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया.
टीम में जिनका सम्मान किया
1. सीताराम पुलिस उप अधीक्षक गंगरार
2. शिवालाल मीना थानाधिकारी गंगरार
3. चंद्र प्रभात सब इंस्पेक्टर साइबर सेल प्रभारी .
4 . धुडाराम एएसआई गंगरार
5. राजकुमार होड कॉन्स्टेबल साइबर सेल चित्तौड़गढ़ .
6. प्रवीण कुमार कॉन्स्टेबल 208 साइबर सेल .
7. रामावतार कानी 555 साइबर सेल चित्तौड़गढ़ .
8. धर्मपाल कानी थाना गंगरार
9. वेदराम कानी थाना गंगरार
Reporter-Deepak Vyas
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट
पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल
नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस