Chittorgarh: SP राजन दुष्यंत ने VC के जरिए कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की रोकथाम करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने रविवार को जिले के पुलिस उप अधीक्षक और थानाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
Chittorgarh: जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की रोकथाम करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने रविवार को जिले के पुलिस उप अधीक्षक और थानाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के साथ की गई. जिले में कहीं भी महत्वपूर्ण घटना घटित होने पर सख्त निर्णय लेते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए. थानाधिकारियों को अपने अधीनस्थ द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के मौजूदा मौतबिरो से संपर्क कर, आसूचना संकलित कर कोई घटना घटित होने से पूर्व उसकी रोकथाम करने के प्रयास करने के निर्देश दिए.
वहीं, सांप्रदायिक विवाद होने पर त्वरित एक्शन लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें, पुलिस मुख्यालय से प्राप्त पेंडेंसी कम करने के निर्देशों के अनुसार थाने पर पेंडिंग प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने बताया कि जिले का कोई भी पुलिसकर्मी दुर्भावना पूर्वक कोई कार्य नहीं करेगा, यदि कोई दुर्भावना पूर्वक कार्रवाई करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा और नियम विरुद्ध कार्य करने वालों सख्त सजा दी जाएगी.
नाकाबंदी एवं गश्त पर विशेष जोर देते हुए एसपी दुष्यंत ने निर्देश दिए कि नाकाबंदी हथियार बंद पुलिस जाब्ते द्वारा की जाए और नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों और ओवर स्पीड आदि के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें : टीना डाबी से तलाक के बाद अतहर आमिर कर रहे दूसरी शादी, जानें कौन है खूबसूरत दुल्हन
जिले में नवाचार के रूप में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिया कि सप्ताह में एक दिन रविवार को अपने-अपने थाना परिसर में श्रमदान करेंगे, जिससे थाने पर आने वाले आगंतुकों को वहां का माहौल स्वच्छ साफ दिखे. वर्तमान समय में कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक होने की दिशा में पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त करने के लिए सीसीटीएनएस द्वारा प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश दिए. थानों में काफी समय से पड़े पुराने मालों का शीघ्र निस्तारण करने का भी निर्देश दिए.
Reporter- Deepak Vyas
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें