Chittorgarh News: तेज रफ्तार कार सवार ने युवक को रौंदा, मौत के बाद शव को घसीटकर झाडियों में फेंककर हो गए फरार
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां क स्कॉर्पियो कार ने खेत से घर जा रहे 45 वर्षीय काश्तकार को जोरदार टक्कर मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दो आरोपियों ने मृतक के शव को घसीट कर झाड़ियां में फेंक दिया.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां क स्कॉर्पियो कार ने खेत से घर जा रहे 45 वर्षीय काश्तकार को जोरदार टक्कर मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दो आरोपियों ने मृतक के शव को घसीट कर झाड़ियां में फेंक दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पढ़ें खबर विस्तार से...
टक्कर मारने के बाद शव को घसीटा
यह मामला चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं चेची रोड का है, जहां शुक्रवार शाम को सामरों का लेवा निवासी देराम गुर्जर अपने खेत से घर जा रहा था तभी, पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पिओ कार ने देराम गुर्जर को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि देराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद कार सवार आरोपियों ने मृतक देराम के शव को काफी दूर तक घसीटकर खेत की झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक देराम के शव को कंब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं पीछे से इस घटनाक्रम को देखने वाले व्यक्ति ने मृतक देराम को घायल समझ कर ग्रामीणों की मदद से बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर बेगूं पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मानपुरा म. प्र. निवासी दो लोगों के विरुद्ध नाम जद मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि शनिवार सुबह पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई.