चित्तौड़गढ़ः अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण और प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आज चित्तौड़गढ़ जिला चेस एसोसिएशन के माध्यम से चल रहे कुम्भानगर स्थित विद्यालय में जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में मुख्य आतिथ्य के रूप में शिरकत की. अन्य अतिथियों में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, स्थानीय पार्षद सुमंत, सुवालका पार्षद महेंद्र सिंह मेडतिया रहे. जिला कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा नवरतन जीनगर साथ रहे. इस कार्यक्रम में जिला चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भूतडा, उपाध्यक्ष डॉ. लीना, सचिव निलेश बल्दवा और अन्य जिला चेस एसोसिएशन के पदाधिकारीयों द्वारा ने सभी अतिथियों का बुके भेंटकर माला उपरना पहनाकर स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यकम में अतिथियों ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत साहब ने उद्बोधन में शतरंज के खेल के बारे में खिलाड़ियों को कहा है कि जो भी खिलाड़ी शतरंज के खेल में माहिर होते हैं, उन्हे कभी भी किसी भी जगह मात नहीं मिलती. राजनीति में शतरंज सबसे महत्वपूर्ण होता है, आज इस खेल में शामिल छोटे बच्चो को देखकर मन बहुत प्रफूलित हुआ.


आयोजन कर्ताओं के अनुसार टूर्नामेंट में खिलाड़ी के रूप में अंडर 11 वर्ष के 90 से ज्यादा लड़के लड़कियों ने भाग लिया. जिसमे से सलेक्ट होकर 4 लड़के व 4 लड़किया उदयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कमेंट में भाग लेंगे टूर्नामेंट में भाग लेंगे. अतिथियों ने बच्चो को खेल पूर्व चॉकलेट वितरित कर आशीर्वाद देते हुए राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सफल होंकर जिले का नाम रोशन करेंगे.


रिपोर्टर- दीपक व्यास


ये भी पढ़ें- सीएम पद पर अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट के नाम के बीच, कटारिया का चुनावों में बीजेपी के चेहरे को लेकर बड़ा बयान