Chittorgarh: भादसोड़ा कस्बें में आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश महोत्सव समिति द्वारा विशाल गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें जमकर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा रावला चौक में पंडित उमेश भट्ट ने वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा हवन यज्ञ किया गया जिसकी पूर्णाहुति 2 बजे की गई कस्बे में चार जगह अलग-अलग गणपति बिठाए गए. रावला चौक शिव मौहल्ला आचार्य मोहल्ला और मीरा गंज चारों जगह की शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई जगह जगह गणेश नवयुवक मंडल और शिव नवयुग मंडल द्वारा जगह जगह अखाड़ा का प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Health tips: बादाम नहीं, ये 3 चीजें खाने से दिमाग चाचा चौधरी से भी तेज चलेगा


साथ ही सभी का जुलूस अलग-अलग जुलूस निकाला गयाव सभी की शोभायात्रा के गणपति जी को गणपति मंदिर लाकर सभी ने या पूजा अर्चना की. आरती की के बाद सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. तालाब में विसर्जन किया गया साथ ही एक गणपति जी को सुरखंड नदी में विसर्जन करने गए और गणेश नवयुवक मंडल के व्यक्तियों के द्वारा शनि महाराज की नदी में विसर्जन करने के लिए गए थे. शोभायात्रा में अलग-अलग मंडल के टीशर्ट में दिखाई दिए जगह जगह विभिन्न संगठनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा शोभायात्रा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच शंभू लाल सुथार, अजय कुमार खेरोदिया, भरत सेठिया, विमल तलेसरा, रिषभ सांखला, विमल अग्रवाल, अनिकेत सांखला विपिन अग्रवाल, और पुलिस विभाग के गोपाल सिंह चुंडावत, सहायक उप निरीक्षक कार्यवाहक नारायण लाल मेनारिया, हेड कांस्टेबल तुलसाराम रामपुर, कैलाश पवन कुमार कांस्टेबल ने इस शोभायात्रा में अपनी ड्यूटी दी.


Reporter- Deepak Vyas


यह भी पढ़ें- स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए


यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी


यह भी पढ़ें- बेटी की शादी को पैसे नहीं थे तो तस्करी की, अब बेरोजगार बेटे के लिए शुरू किया ये काम