अच्छी खबर: चित्तौड़गढ़ नगर परिषद ने अभियान चलाकर 501 लाभार्थियों को बांटे पट्टे
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य अतिथि और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, सभापति संदीप शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुंदडा के सानिध्य में 501 पट्टो का वितरण किया गया.
Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ नगर परिषद द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य अतिथि और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, सभापति संदीप शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुंदडा के सानिध्य में 501 पट्टो का वितरण किया गया.
आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं, प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर के 501 लाभार्थियों को 69ए और विभिन्न प्रकृति के पट्टो का वितरण किया गया. नगर परिषद द्वारा अब तक 2378 पट्टे वितरित किये गए हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि मैं इस अवसर पर नगर परिषद की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने पूरी तन्मयता के साथ चित्तौड़ शहर के आम नागरिक को पट्टे देने के लिए दिन-रात मेहनत की है आप सभी को यह भी बता दूं कि कुछ प्रक्रियोओं को पूर्ण करने में समय लगता है ताकि भविष्य में आपको आपके पट्टे को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
यह भी पढ़ेंः कहानी रंगा-बिल्ला की, जिनके कांड से नाराज लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी पर बरसाए पत्थर
जाडावत ने जिला कलेक्टर की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि, इन्होंने ही दीपावली पर शहर के 4500 परिवारों को चिह्नित कर उन गरीब लोगों को दीपावली पर्व मे शामिल कर उनको मिठाई और पटाखों का वितरण किया, हमारे शहर का दुर्ग की प्राचीर अब पूरे वर्ष चगमगायेगी, जिसके टेण्डर हो चुके है, केवल अंतिम स्वीकृति केन्द्र से बाकी है, हमारे मुख्यमंत्री की सोच सदैव गरीबो के हित मे रही है, चाहे वह मुख्यमंत्री चिरजंवी योजना हो, चाहे इन्दिरा रसाई चाहे ग्रामीण जनता के साथ साथ शहरी जनता को रोजगार की गांरटी देने की, मुख्यमंत्री जी ने सभी तबके को राहत देने का प्रयास किया है, हमारे शहर को भी उन्होने मेडिकल कॉलेज, चंबल का पानी, कृषि महाविघालय जैसी कई सौगाते दी है.
यह भी पढ़ेंः गजब की कला: उड़ीसा का एक ऐसा कलाकार, जिसने ओड़िसी नृत्य करते-करते बना डाली पेंटिंग
हमारे शहर की सडके भी दिसम्बर माह तक नई हो जायेगी. जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा कि, नगरपालिकाओं में सबसे कठीन कार्य जमीन का पट्टा प्राप्त करना होता है कि, लेकिन आज आप सभी को इतनी बडी संख्या मे पट्टे वितरण किये जा रहे है, यह हमारे मुख्यमंत्री की ओर से दी गई रियायतों का ही फल है, पट्टा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हर जगह काम आता है.
मैं नगर परिषद की पूरी टीम को भी बधाई देता हॅू, जिन्होंने पट्टो के साथ साथ इतना शानदार मेला आयोजित किया जिसकी चर्चा पूरे राजस्थान मे हो रही है, हमारी जो इन्दिरा रसोई है, उनको भी राज्य मे श्रेष्ठ चुना जाकर मुख्यमंत्री द्वारा इन्दिरा रसोई संचालको को सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति संदीप शर्मा ने उपस्थित अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि, आज आप सभी पधारे लाभार्थियो को बताना चाहूंगा कि, आपको पट्टे देने मे विलम्ब हुआ है कि, क्योंकि कुछ तकनीकी कमियों के कारण आपको पट्टा देने मे परेषानी आ रही थी.
इनको हमने राज्यमत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत के समक्ष रखा था, जिस पर राज्यमत्री जाडावत ने इन कमियो को राज्य स्तर पर रखकर इनका समाधान निकाला, जिससे आज आप सभी को यह पट्टे दिये जा सके है. हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वायत शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल की यह मंषा है कि शहर के प्रत्येक उस व्यक्ति को पट्टा मिले जिसके पास मकान तो लेकिन उसका वैघ दस्तावेज नही है, हमारी पूरी टीम इसके लिए दिन रात मेहनत कर रही है.
हमने पूरे शहर का घर घर सर्वे करवाया है कि किस के पास पट्टा है अथवा ही है, जिनके पास पट्टा नही है, उनको घर पर हमारे द्वारा टीम भेजकर उनकी पत्रावली तैयार करवाई जा रही है. कार्यक्रम मे उपसभापति कैलाष पंवार, पार्षद सुमन्त सुहालका, बालमुकन्द मालीवाल, अमानत अली, विजय चौहान, रणजीत लोठ, शेलेन्द्रसिंह, देवराज साहू, नवीन तंवर, कन्हैयालाल माली, अषोक वैष्णव, सुमित मीणा, रामगोपाल लौहार, विजय चौधरी, राजेन्द्र मूंदडा, रेखा आदिवाल, राजेष सोनी, संदीपसिंह, राजू खटीक नरेष धाकड सहित बडी संख्या मे शहर के पट्टा लेने वाली लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित थे.
Reporter- Deepak Vyas