Chittorgarh: शनिवार रात श्री सर्वेश्वर मंदिर में सर्वरक्षक हनुमानजी के समक्ष सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया. संयोजक लक्ष्मीनारायण डाड ने बताया कि श्री रामभक्त हनुमान चालीसा पाठ मंडल के सदस्यों का मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद लढ़ा, कमलकिशोर खटोड़, अजय बनवार, हीरालाल सिपानी, प्रदीप शर्मा, दिनेश ओझा, अर्जुन आगाल ने मंगल तिलक लगाकर और दुपट्टा धारण करवा कर स्वागत अभिनंदन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- भदेसर में पैंथर का खतरा,अब ले चुका है 15 मवेशियों की जान


साथ ही दिनेश साहू, निलेश पालीवाल, मीना तरावत मुकेश काबरा उमा शर्मा, अनीता, इलु खटोड़ आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी. जानकी लाल सोनी जयप्रकाश सिंघल गोविंद काबरा सुरेशचंद्र सोनी, सुनील धुप्पड ने सपरिवार आयोजन में भाग लिया. विजय माली ने शहर में भय के वातावरण से मुक्ति हेतु हर क्षैत्र के मंदिरों में जाकर सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ करने की जानकारी दी.


बड़ी संख्या में आये श्रद्धालुओं को मंदिर समिति की ओर से प्रसाद स्वरूप हीरालाल वैष्णव द्वारा हनुमान चालीसा भेंट की गई. ढोलक पर विजयलक्ष्मी शर्मा और मंजीरे पर रणजीत सिंह ने संगत की. सर्वेश्वर महादेव का आशा रितिका सोनी द्वारा फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया. पूर्व पार्षद दीपिका डाड बघेरवाल कमल बिलोची सिंधी, अनीता सिंघल, सीमा काबरा, हर्षिता छीपा, अशोक चौहान, राजेश खटीक, प्रभू लाल भोई, अशोक कुमार भोई अजयपाल सिंह आदि उपस्थित हुए. ठाकुर जी को झूला झूलाने में और हनुमान चालीसा पाठ में बच्चों ने भी उत्साह से भाग लिया.


Reporter: Deepak Vyas