हरिवंशीय कीर समाज का छठा प्रतिभा सम्मान समारोह, 120 प्रतिभाओं का किया सम्मान
हरिवंशीय कीर समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. समय के साथ कीर समाज में जागरूकता आई है. प्रतिभाओं की हौंसला आफजाई करने से अन्य विद्यार्थियों, खिलाड़ियों सहित अन्य क्षेत्र में परचम लहराने वाले बालक बालिकाओं में और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है.
चित्तौड़गढ़: हरिवंशीय कीर समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. समय के साथ कीर समाज में जागरूकता आई है. प्रतिभाओं की हौंसला आफजाई करने से अन्य विद्यार्थियों, खिलाड़ियों सहित अन्य क्षेत्र में परचम लहराने वाले बालक बालिकाओं में और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है. यह बात जिला शिक्षा अधिकारी बंशी लाल कीर हरिवंशीय कीर समाज भीलवाड़ा द्वारा आयोजित षष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह हरणी महादेव में आमंत्रित अतिथि समाजजनों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.
हरणी महादेव सभागार भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कीर समाज साध्वी श्रीमाया नाथ अलख आश्रम करूकड़ा की प्रमुख उपस्थित सहित मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल कीर, अध्यक्षता भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण कीर, विशिष्ट अतिथि कोदूकोटा सरपंच प्रतिनिधि व अधिवक्ता जगदीश चंद्र कीर, पीपली आचार्यन सरपंच मनोहर लाल कीर आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ. शिक्षाविद अशोक कीर ने जीवन में शिक्षा एवं संस्कारों के महत्व बताएं .सरपंच मनोहर कीर समाज को राजनैतिक क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने का आह्वान किया.
सरपंच प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता जगदीश चंद्र कीर ने समाज के छात्रावास निर्माण मे सर्वप्रथम एक कमरे का संपूर्ण खर्चा अपनी और से वहन करके समाज के सहयोग से अति शीघ्र छात्रावास निर्माण करवाने की अपील की. हरिवंशीय कीर समाज जिला भीलवाड़ा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कीर समाज की प्रतिभाओं जिन्होंने वर्ष 2022 में अपने कक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किये उन 120 छात्रों का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंज कर मुख्यअतिथि द्वारा स्वागत सम्मान किया गया. साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के गणमान्यजनों का भी सम्मान किया गया, जिसमें 12वीं मे प्रथम मधुसूदन कीर अमरगढ़ 90 प्रतिशत अंक एवं दसवीं में अरुण की नई राज्यास 89 प्रतिशत अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम में कीर समाज का भीलवाड़ा में अति शीघ्र छात्रावास निर्माण हेतु भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर अपनी श्रद्धा एवं सामर्थ्य के अनुसार सहयोग राशि देने की घोषणा की जिसमें 3 लाख 51 हजार रुपए की छात्रावास निर्माण हेतु सहयोग राशि की घोषणा की गई. प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के बालक व बालिकाओं द्वारा सांस्कृति एवं देशभक्ति गीतों पर दी गई आकर्षक प्रस्तुति ने समा बांध दिया. उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति की सभी ने सराहना की. कार्यक्रम के दौरान कीर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें.
Reporter-Deepak Vyas
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें