बहन का भात भरने आए भाई ने दिया 60 तोला सोना और 3 किलो चांदी, देखते रह गए लोग
कस्बे में एक विवाह समारोह में भात के कार्यक्रम में भाई ने अपनी बहन को 60 तोला गोल्ड के जेवर और लगभग 3 किलो चांदी के कलश देकर भात भरा.
Chittorgarh: कस्बे में एक विवाह समारोह में भात के कार्यक्रम में भाई ने अपनी बहन को 60 तोला गोल्ड के जेवर और लगभग 3 किलो चांदी के कलश देकर भात भरा. भात भरने वाला भाई गोल्ड का शौकीन है और वो खुद भी 3 किलो 600 ग्राम गोल्ड के जेवर पहनता है, इन्हें राजस्थान का गोल्ड मैन के रूप में जाना पहचाना जाता हैं.
यह भी पढ़ें-बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी
इस गोल्ड मैन की बहन डॉली पत्नी किशोर का ससुराल कपासन में हैं. जहां उनकी बेटी पूजा का आज विवाह कार्यक्रम है, जिसमें गोल्ड मैन कन्हैया चित्तौड़गढ़ से अपनी बहन डॉली के लिए भात लेकर आए. यहां एक वाटिका में भात का कार्यक्रम हुआ, जिसमें गोल्डमैन ने भात में अपनी बहन डाली को 60 तोला सोने के जेवर और लगभग तीन किलोग्राम वजनी चांदी की कलश के साथ भात भरा.
ऊंट और बैल गाड़ियों में लेकर निकले भात
कस्बे के पब्लिक पार्क में भात मनाने बहन पक्ष आया. इसके बाद यहां से भात दो ऊंट गाड़ी और पांच बैल गाड़ियों में आयोजन स्थल वारिका तक ले जाया गया. बैल गाड़ियों में महिलाएं भात के गीत गा रही थी. ऊंटों को काफी अच्छे से सजाया गया। ऊंट गाड़ी में भात के कपड़े सामान जमाए हुए थे, इसे देखने भी लोग सड़कों पर रुक गए। कस्बे में आकर्षण का केंद्र रहा.
बता दें कि कन्हैया लाल जोकि राजस्थान के गोल्डमैन जाने जाते हैं, उन्होंने 15 साल पहले चित्तौड़ बस स्टैंड पर फलों का ठेला लगा कर व्यवसाय करते थे. उसके बाद उन्होंने सेब का व्यवसाय किया, जिसमें उसने खूब तरक्की की. एक बार उनके दोस्त ने दो तोले गोल्ड की चेन पहनाई तब से गोल्ड का शौक जगा. फल व्यवस्था में कश्मीर से सेब के ट्रक मंगवाने शुरू किए. इसके बाद इनका व्यवसाय इन्हें रास आया और खूब चला, जिससे इनके दिन बदल गए.
Report- Deepak Vyas