Nimbahera: पिछले दो दिन पहले सदर थाना के अंतर्गत हुई लूट की वारदात का खुलासा करने में निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने संदेह के आधार पर पीड़ित के भतीजे प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पूछताछ में उसने लूट की वारदात को अपने दोस्तों के साथ करना स्वीकार किया. प्रकरण में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशि 95 हजार रुपये बरामद की गई है. वहीं लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अन्य नाबालिगों को पुलिस ने डीटेन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अनुसार 21 जून को शंकर उर्फ दुर्गा शंकर ने सदर थाना में रिपोर्ट पेश की कि 21 जून को दोपहर मे मैं मेरे कुएं पर ट्रैक्टर चला रहा था कि मेरे गांव का प्रकाश ने उसके मोबाइल पर फोन कर बताया कि बडोली चौराहा के पास मॉडल स्कूल के सामने हडमारा ( पड़त जमीन ) के वहां पर मैं और गोपाल निवासी बोराखेडी दोनों बैठे थे. वहां पर 3 व्यक्ति एक मोटर साईकिल लेकर आए और गोपाल के पास एक लाख रुपये थे, जो लूटने लगे. विरोध किया तो उन लोगों ने जान लेने की नियत से चाकू लेकर वार किया. इससे गोपाल के पेट में चाकू लगा, जिससे खून निकलने लग गए. बदमाशों ने उनसे एक लाख लूट लिए और एक मोबाइल ले लिया. इस घटना के बाद पुलिस ने टीम गठित करके जांच शुरू की.


यह भी पढे़ं-  अजमेर में फिर से चोरों का आतंक, डेयरी से नकदी समेत चुराया पनीर और देसी घी


पुलिस के हॉस्पिटल पहुंचने के बाद पता चला कि पीड़ित गोपाल शर्मा के साथ अस्पताल आए प्रकाश शर्मा जिसने की घटना के बारे में जानकारी दी वो हॉस्पिटल से गायब हो गया है. पुलिस ने उसे ढूंढ़कर पकड़ लिया और पूछताछ की. इसमें पता चला कि प्रकाश को गोपाल द्वारा निम्बाहेड़ा से समिति बदली के लिये एक लाख रूपये उधार लाने के बारे में पहले से पता था. उसने गांव के एक नाबालिग लड़के और उसके दोस्तों के साथ लूट की योजना बनाई और गोपाल को बीयर पीने के बहाने रास्ते में माधोसिंह चौराहे के पास पड़त जमीन में ले गया. इसके बाद उसने गोपाल पर जानलेवा हमला कर रुपए लूट लिए. इस घटना में पीड़ित को सिर और पेट में गंभीर चोटें आई. पुलिस ने आरोपित प्रकाश की निशानदेही पर लखन को गिरफ्तार किया और घटना में शामिल तीन नाबालिगों को डिटेन कर उनसे लूटी गई राशि में से 95 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन, चाकू और मोटर साईकिल बरामद की.


Reporter- Deepak Vyas


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें