Kangana Ranaut: क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेती नजर आती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है. इसमें वह राजस्थान स्थित मीराबाई के महल में सुकून के पल बिताती नजर आई हैं. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले के साथ वह अपने कुलदेवी के मंदिर पहुंचीं, जिसकी झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- सब्जी बेचने वाले ने दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, अपने आप को बताया था लॉरेंस बिश्नोई का करीबी


 


अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा कि "अपनी कुलदेवी के मंदिर में दर्शन करने के बाद हम चित्तौड़गढ़ किले में गए और मीरा बाई के महल और उनके मंदिर का दौरा किया. महल प्रभावशाली और मंदिर दिव्य था. मीरा बाई के मंदिर में भगवान कृष्ण की प्रतिमा की पूजा की जाती है और उनके पैरों में मीरा बाई की एक छोटी मूर्ति है. 



मैं वहां बैठकर ध्यान कर रही थी जब मैंने अपनी आंखें खोलीं तो मैंने पाया कि कृष्ण की प्रतिमा की त्वचा गोरी है, उनकी त्वचा बहुत नाजुक है साथ ही उनके सीधे लंबे हल्के भूरे बाल भी हैं, फिर मैंने मीरा बाई को देखा और महसूस किया कि वे दोनों एक ही व्यक्ति हैं. उस मंदिर में शायद कृष्ण की पूजा मीरा के रूप में की जाती है. इस नजारे ने मुझे इतना गहराई से प्रभावित किया कि मेरी आंखें में आंसू से भर गए.


 



वह मीरा नहीं थी वह कृष्ण थी. जब आप उससे भरे होते हैं तो आप नहीं होते, केवल वह होता है." शेयर की गई तस्वीरों में कंगना रनौत किले की स्थापत्य भव्यता को निहारती और उसकी खूबसूरती में डूबी दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में कंगना रनौत प्राचीन वास्तुकला को देखती और चिंतन की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं.


 



अगर हम वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म "इमरजेंसी" रिलीज होने के लिए तैयार है. अभिनेत्री कंगना रनौत के फैंस भी उनके फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. इमरजेंसी को हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से सेंसर सर्टिफिकेट मिला है. 


 



फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत कर रही हैं. "मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी" के बाद "इमरजेंसी" कंगना की दूसरी निर्देशित फिल्म है. फिल्म में कंगना रनौत के साथ श्रेयस तलपड़े समेत फिल्म जगत के कई सितारे अहम भूमिका में निभाते नजर आएंगे.