Chittorgarh: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान सांवलिया सेठ के भंडार से 07 करोड़ 10 लाख 76 हजार 500 रुपए निकले. भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन मंगलवार कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक कुमार शर्मा, श्रीलाल कुलमी, भेरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, संपदा व गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली, सुरक्षा प्रभारी रामसिंह राठौड़ सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया. 


भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त राशि में से मंगलवार को 07 करोड़ 10 लाख 76 हजार 500 रुपए की राशि की ही गणना हो पाई. गणना से शेष बची राशि की गणना भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के बाद में की जाएगी. इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीऑर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना भी मासिक मेले के बाद में की जाएगी. भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से तथा भेंट कक्ष कार्यालय में प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन भी मासिक मेले के बाद में किया जाएगा.


Reporter- Deepak Vyas


 


खबरें और भी हैं...


मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा


Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि के सिंगल लोगों को मिल जाएगा लवमेट, कुंभ को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार


शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया