चित्तौड़गढ़:  जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री के हेवी ब्लास्टिंग के चलते कारुंडा सहित आसपास के करीब 1 दर्जन से अधिक गांवों के हजारों लोग प्रभावित हो रहे है, इसके बावजूद जेके प्रबंधन किसी प्रकार की सुनवाई नही कर रहा. कारुंडा निवासी लक्ष्मीनारायण बुनकर ओर नरेश जटिया ने बताया कि लम्बे समय से जेके सीमेंट द्वारा अपने माइनिंग क्षेत्र में हेवी ब्लास्टिंग की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारुंडा सहित माल्या खेड़ी, फलवा, पिपलिया गदिया, टाई का खेडा, टीला खेडा, मोहटा, मांगरोल, मुरलिया, अरनिया जोशी, शाहबाद, फाचर, बांसा सहित आसपास के करीब 1 दर्जन से अधिक गांवों के करीब 40 हजार लोग इससे प्रभावित होकर परेशान हो रहे हैं, घरों में दरारें आ गई है. लोग कई प्रकार की बीमारियों से प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही इनके द्वारा लगातार जल दोहन के चलते क्षेत्र का जल स्तर निम्न स्तर पर पहुच गया है और क्षेत्र की चारागाह भूमि पर भी निरन्तर अवैध अतिक्रमण करते जा रहे है जिसके चलते पशुओं के लिए चारागाह भूमि खत्म हो गई है.


यह भी पढ़ें: बारां: धार्मिक मेले में परोसा जा रहा फूहड़ डांस, Video बढ़ा रहा इंटरनेट का पारा


पिपलिया गांव में जेके द्वारा आबादी क्षेत्र में भी लगातार अतिक्रमण करने के चलते यहाँ बनी तलाई को भी इनके द्वारा तोड़ दिया गया एवं यहाँ पर पिछले करीब 10 सालों से नरेगा कार्य भी नही चलने दिया जाता जिससे क्षेत्र के गरीब लोग भुख से मरने को मजबूर हो रहे है, आदि सहित कई समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुचे जिनमे खासा रोष देखने को मिला इन्होंने जेके सीमेंट के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें: स्पॉ सेंटर में चल रहा था खेल, पुलिस ने घेराबंदी कर 12 युवकों को दबोचा


इस दौरान लक्ष्मी नारायण बुनकर, नरेश जटिया, कालुराम जाट, संतोष गगरानी, विजय आमेटा फलवा, प्रभु डाँगी पिपलिया, बद्रीलाल डाँगी, जयराज सिंह टीला खेडा, मुकेश पालीवाल, जसवंत पुष्करणा, राजू चारण सहित आठ पंचायतों के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.


Reporter- Deepak vyas


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें