Begun: उपखंड क्षेत्र बेगूं के नीलिया का माल संरक्षित वन क्षेत्र में शनिवार दोपहर को राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या का मामला सामने आया है . बताया गया कि, शनिवार दोपहर को नंदवाई क्षेत्र के ग्रामीणों ने नीलिया का माल जोकि वन विभाग की गेम सेंचुरी के अंतर्गत आता है की तरफ से राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर प्लास्टिक के एक कट्टे में भर कर ला रहे 40 वर्षीय कंजर व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर नंदवाई पुलिस चौकी पर सौंप दिया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भ ी पढ़ें - पीएचसी भाड्खा को मिला एनक्यूएएस अवार्ड, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा


नंदवाई पुलिस चौकी इंचार्ज कैलाश चंद्र चौधरी मैं राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या के मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया . बताया गया कि वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या के मामले में आवश्यक कार्रवाई की गई तथा हत्या के आरोपी हिमतिया कंजर निवासी मंडावरी को गिरफ्तार किया गया . बताया गया कि इस आशय का मामला पारसोली पुलिस थाने पर दर्ज करवाया गया .


Reporter: Deepak Vyas


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.