मंदापिया में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 491 प्रकरणों का हुआ निपटारा
Chittorgarh News: न्यायालय मंडफिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर 491 प्रकरणों का निपटारा किया गया.
Chittorgarh News: न्यायालय मंडफिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन लोक अदालत के तालुका अध्यक्ष हिमांशु मीना के नेतृत्व में किया गया. इसमें कई विभागों ने भाग लिया. जिसमें बैंकिंग, विद्युत क्षेत्र और स्थानीय न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया.
यह भी पढ़ें- 15 लाख की शराब और ट्रक छोड़कर भागे तस्कर, पुलिस ने 3 किलोमीटर पीछा करके पकड़ा
इस लोक अदालत में कुल 491 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. जिसमें आबकारी के 18 प्रकरण सिविल का,एक प्रकरण चेक के 3 प्रकरण विद्युत निगम के 450 प्रकरण बैंक रिकवरी के, 19 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. विद्युत विभाग को इससे करीब 30लाख रुपए की वसूली और बैंकिंग सेक्टर को करीब 24,99000 रुपए की वसूली हुई.
राष्ट्रीय लोक अदालत में लोक अदालत के सदस्य मदन खटीक एवं कोर्ट के कर्मचारियों में निखिल रोहिल्ला, राजकुमार मुछाल, दल्ली चंद एवं अधिवक्ता गणों में मदन जैन, चमन पाल सिंह, फारूक मोहम्मद, प्रशांत जैन, आसिफ हुसैन, आसिफ मोहम्मद, कैलाश जाट, बद्री लाल रेगर अंसार मोहम्मद समस्त विद्युत के कर्मचारी, सभी बैंकों के कर्मचारी उपस्थित रहे.
बता दें कि शनिवार को न्यायालय में करीब 700 व्यक्ति उपस्थित जो अपने प्रकरणों का समाधान करवाने आए थे. जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत अपने मूल उद्देश्य को पूरा करने में सफल रही.
Reporter: Deepak Vyas
यह भी पढ़ें- राजस्थान के टोंक में फिर से हैवानियत, 22 दिन तक नशीले इंजेक्शन लगाकर गैंगरेप