Nimbahera, Chittorgarh News: फ्रेंड्स रोड़ लाइंस निंबाहेड़ा में पीछले दिनों मुनीम इरफान अब्बासी द्वारा ड्राइवर नंदलाल सालवी के साथ की गई मारपीट के बाद सभी ड्राइवर विरोध करते हुए हड़ताल पर चले गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के बैनर तले सभी ड्राइवरों ने हड़ताल पर रहते हुए अपराधी इरफान को गिरफ्तार करने सहित आठ मांगों को लेकर रैली निकाल धरना-प्रदर्शन किया, जिसके बाद इरफान की गिरफ्तारी सहित आठ मांगों को मान लिया गया और आज सभी ड्राइवर काम पर लौट गए. 


ऑल ड्राइवर कल्याण संघ चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष राधेश्याम बंजारा ने बताया कि निंबाहेड़ा स्थित फ्रेंड्स रोड लाइंस में ड्राइवर नन्दलाल सालवी के साथ मुनीम सोनू उर्फ इरफान अब्बासी ने मारपीट की, जिस पर ऑल ड्राइवर कल्याण संघ ने आठ दिसंबर से दस दिसंबर तक हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया तब कहीं जाकर इरफान अब्बासी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया. 


ऑल ड्राइवर कल्याण संघ ने ड्राइवरों के हित में कुल 8 मांगें फ्रेंड्स रोड लाइंस निंबाहेड़ा के सामने रखी, जिस पर सभी मांगों को फ्रेंड्स रोड़ लाइंस द्वारा माने जाने के बाद ने सभी ड्राइवर काम पर लौट गए. 


Reporter- Deepak Vyas