Nimbahera news: निम्बाहेड़ा में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में  कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने हाथों हाथ राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धि करवा कर मिसाल पेश की.तीन साल से राजस्व रिकॉर्ड में अपनी दिवंगत बहन के नाम की शुद्धि के लिए निम्बाहेड़ा के सतखंदा गांव की सपना डांगी प्रयास कर रही थी.गुरूवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर पोसवाल ने सपना की पीड़ा समझी और हाथों हाथ राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धि की प्रक्रिया पूरी करवाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather Forecast : सिंतबर के महीने में जून की गर्मी का एहसास, इस तारीख के बाद होगी बारिश


बता दें कि, सपना तीन साल की थी तब पिता की मृत्यु हो गई थी. 2019 में बड़ी बहन की सड़क हादसे में जान चली गई थी. बड़ी बहन के मृत्यु प्रमाण पत्र और जमाबंदी में नाम अलग-अलग होने से अड़चन आ रही थी.
एमए प्रीवियस की छात्रा सपना पिता और बड़ी बहन की मृत्यु के बाद घर की जिम्मेदारियां को भी संभाल रही है. सपना की मां निरक्षर और भाई छोटा है.


सपना और उनके चाचा ने  कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. साथ ही डीएम पोसवाल ने अधिकारियों को फरियादियों के साथ संवेदनशील होकर आमजन के काम करने के निर्देश दिए हैं.


Reporter: Deepak vyas


चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


NEET Result 2022 : NEET रिजल्ट में OBC तनिष्का ऐसे बनी नीट टॉपर, जानें स्टडी टिप्स


बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर