निंबाहेड़ा: NSUI और युवा कांग्रेस ने मनाया विजय दिवस, वीरों को अर्पित की पुष्पांजलि
पाकिस्तानी सैनिकों ने घुसपैठ कर जिस जगह पर कब्जा किया था, उस जगह पर भारतीय जांबाज सैनिकों ने उन दुर्गम स्थानों पर दोबारा तिरंगा लहरा कर गर्व महसूस कर आया था. ऐसी खास मौके को विगत 23 सालों से वीरगति को प्राप्त हुए वीर सपूतों को याद करते हुए विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Nimbaheda: आज से 23 साल पहले 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को कारगिल की चोटियों से मार भगाया था. आज भी उस समय के वीर योद्धाओं की कुछ बातें सीने में देशभक्ति की लौ प्रज्जवलित करती हैं.
पाकिस्तानी सैनिकों ने घुसपैठ कर जिस जगह पर कब्जा किया था, उस जगह पर भारतीय जांबाज सैनिकों ने उन दुर्गम स्थानों पर दोबारा तिरंगा लहरा कर गर्व महसूस कर आया था. ऐसी खास मौके को विगत 23 सालों से वीरगति को प्राप्त हुए वीर सपूतों को याद करते हुए विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी क्रम में मंगलवार को एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस निम्बाहेड़ा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार
क्या कहना है छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी का
छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी ने बताया कि ऑपरेशन विजय की सफलता के प्रतीक माने जाने वाले आज के दिन को खास रूप से मनाते हुए एनएसयूआई एवं युवक कांग्रेस निम्बाहेड़ा के पदाधिकारियों ने नगर की आदर्श कॉलोनी स्थित स्वामी विवेकानंद सर्कल पर दीप प्रज्वलित कर वीरगति को प्राप्त हुए देश के वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित की.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत आंजना, छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, नगर अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष संजय उपाध्याय, छात्रसंघ उपाध्यक्ष विक्रम अहीर, पार्षद भानु प्रताप सिंह, पार्षद नितेश लोट, ब्लॉक सचिव विकास धाकड़, पंकज शर्मा, अजय सिंह, दीपक धाकड़, कपिल मुलानी, पूर्व नगर अध्यक्ष श्रेयांश पालेचा, यश मंगनानी, नितेश आंजना, कारू आंजना, मुकेश माली, शाहरुख खान, रोहित जाजू, फैसल खान, ललित पहाड़िया, मीडिया संयोजक राहुल सुथार, राहुल धाकड़, दिनेश गायरी, उबेद खान, निलेश अहीर, अभिषेक प्रजापत, आसिफ़ खान, आदित्य पहाड़िया, यश जैन, अनीस शारदा, हितेश भराडिया, नितिन सालवी, दिलखुश मीणा सहित एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे.
Reporter- Deepak Vyas
यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की
यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय
यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई