Nimbahera:  76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्य सिम्मी खान के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें नगर की विभिन्न महिला संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी चौराहा स्थित नेहरू पार्क से जोश से लबरेज महिलाओं की तिरंगा यात्रा को अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सलीम खान, समाजसेवी डॉ जे एम जैन, भजन जिज्ञासु, हाजी एजाज अहमद, अल्पसंख्यक मोर्चा के माजिद खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रा में सबसे आगे अश्व पर सवार नन्ही बालिकाएं हाथों में तिरंगा लेकर चल रही थी. उनके साथ साथ वाहनों पर विभिन्न संगठनों व संस्थाओं की पदाधिकारी अपने अपने वाहनों पर चल रही थी. अंतिम में बालक बालिकाओं द्वारा खुली जीप में तिरंगा झंडा फहराया जा रहा था.


रैली नेहरू पार्क से बस स्टेण्ड, इंद्रा कॉलोनी, कासोद दरवाजा, पुलिस थाने के सामने होते हुवे माल गोदाम रोड़, कैंची चौराहा से नुर महल होते हुए स्वामी विवेकानंद सर्कल होती हुई कल्याण चौक पर जाकर कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई. जहां पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से जुड़ें विभिन्न संस्मरणों पर एक नाटिका प्रस्तुत की गई. जिसे सभी ने सराहा. बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को देश भक्ति के गीतों से सरोबर कर दिया. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया.


इस अवसर पर रानी लोढ़ा, रेखा नवलखा, लीला सोनी, रत्ना चुगवानी, रेखा सिसोदिया, नैना भड़क्तिया, रानी खान, सिमरन खान, हीना खान, गुरप्रीत कोर, पूजा जाट, नूरजहां खान, कशिश, निकिता, प्रेरणा, सीमा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी.


Reporter- Deepak Vyas


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे


ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो