Nimbahera: युवक ने पीछा कर महिला से छीनी चेन, पुलिस ने 3 घंटे में ही आरोपी को दबोचा
चित्तौड़गढ़ जिले में चेन स्नेचिंग के आरोपी को पुलिस ने महज तीन घंटे में ही पकड़ लिया. आरोपी नशा करने के लिए लूट की वारदात करता था.
Nimbahera: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में चेन स्नेचिंग के आरोपी को पुलिस ने महज तीन घंटे में ही पकड़ लिया. आरोपी नशा करने के लिए लूट की वारदात करता था.
अलग-अलग जिलों में जाकर चोरी भी की है और उसके खिलाफ बांसवाड़ा जिले में भी मामले दर्ज है. ASI मुरलीदास ने बताया कि अपने घर से स्कूटी पर निकली एक महिला सुमित्रा पत्नी विमल कुमार मालवीय का एक युवक ने पीछा किया और मौका देखकर महिला के गले से सोने का चेन और लॉकेट छीनकर भाग गया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर शुरू, अगले 24 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी
मामला मंगलवार दिन का है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और व्यक्ति की तलाश कर प्रतापगढ़ निवासी कालूराम पुत्र चंपालाल गुर्जर को मड्ढा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 3 घंटे में ही आरोपी को दबोच लिया है. साथ ही सोने की चेन और लॉकेट को भी बरामद कर लिया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे शराब पीने की लत है, जिसके चलते उसे चोरी करने की आदत लग गई है. आरोपी कालूराम अलग-अलग जिलों में घूमता है और मौका देख कर चोरियां करता है, इससे पहले भी वह बांसवाड़ा जिले में पकड़ा जा चुका है, जहां उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा भी दर्ज है.
Reporter: Deepak Vyas
चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
PM एक धर्म को चुन रहे हैं, शांति-अहिंसा के लिए राजस्थान में खुलेगा विभाग: CM गहलोत
किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन समाज का झंडा, कही बड़ी बात
मसूरी में बिहार के इस IAS के गाने पर थिरक चुकी हैं टीना डाबी, अब वायरल हो रहा वीडियो