चामुंडा माता मंदिर पर कलश और ध्वजादंड चढ़ाया, आठ दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति
इस अनुष्ठान को लेकर पूरे गांव में बड़ा उत्साह था. आठ दिनों से चल रहे इस अनुष्ठान में रोजाना सुबह से शाम पूजा और जाप हुए.
Bari Sadari: मंगलवाड़ इडरा गांव में चामुंडा माता के मंदिर पर चल रहे आठ दिवसीय नवचंडी अनुष्ठान की पूर्णाहुति एवं कलश आरोहण का कार्यक्रम सम्पन हुआ. समस्त ग्रामवासियों की ओर से भोजनप्रसादी का कार्यक्रम था.
इस अनुष्ठान को लेकर पूरे गांव में बड़ा उत्साह था. आठ दिनों से चल रहे इस अनुष्ठान में रोजाना सुबह से शाम पूजा और जाप हुए. जाप में पंडित महेश जोशी, देवीलाल शर्मा, हीरालाल शर्मा, दुर्गाशंकर जोशी, नारायण लाल शर्मा थे. ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना काल मे सभी ग्रामीणों ने माता जी के यहां संकल्प लिया था कि इस महामारी से सभी की रक्षा करना व इस महामारी को खत्म करना.
बीमारी अब कम होने पर सभी ग्रामीणों ने चामुंडा माता जी के नवचंडी पाठ करवाने व कलश चढ़ाने का संकल्प लिया जो आज पूर्ण हुआ. इस उत्सव को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे. पंडित महेश जोशी के सानिध्य में प्रातः 8 बजे कलश चढ़ाया गया.
कलश के पश्चात 9 बजे नवचंडी अनुष्ठान की पूर्णाहुति की गयी. हवन कल से चल रहा था. हवन में ग्यारह जोड़े बैठे. पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि यह मंदिर लगभग 700 वर्ष से भी प्राचीन है. चामुंडा माता के इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों का भरपूर योगदान रहा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान राज्यसभा 2022: कांग्रेस में तीसरी वरीयता को लेकर फंसा पेंच, इस नाम पर लग सकती है मुहर!
आयोजन समिति कन्हैया लाल कुल्मी ने सभी का आभार जताया. इस अवसर पर बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ,पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, मंगलवाड़ के उद्यमी उमरावसिंह ओस्तवाल, डूंगला प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल ,पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, रवि मेनारिया, एवं कईगणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Report- Deepak Vyas
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें