चित्तौड़गढ़ की आम जनता को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिले और उसको समय पर ईलाज हो सके इसको लेकर भी चित्तौडगढ सेवा संस्थान संस्थान संरक्षक सांसद सी पी जोशी के जन्मदिन पर विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन आयोजनों को लेकर संस्थान पदाधिकारीगण ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी और डाॅक्टर धर्मेंद्र जैन ने बताया कि संस्थान द्वारा कैंसर, हार्ट, हड्डी, स्किन, आँख, दंत सहित सभी बीमारियो के कई विशेषज्ञ आयेगे. 4 नवंबर को मेवाड गर्ल्स काॅलेज गांधीनगर चित्तौडगढ में आयोजित उपरोक्त शिविर में डाॅक्टर की अनुशंसा पर विभिन्न जांचे भी निशुल्क करवायी जायेगी.


इस अवसर पर संस्थान के अनिल शिशोदिया, राधा कृष्ण गदिया, विनोद चपलोत, भरत माहेश्वरी,शांति लाल भराडिया,हर्ष वर्धन सिंह रूद, रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, गौरव त्यागी,पंकज बसेर, पवन पटवारी, किशन पिछोलिया,बलवंत बाघमार, अर्जुन बैरवा आदि उपस्थित रहे.


Reporter- Deepak Vyas


ये भी पढ़े..


ना पति के घर का सुख मिला, ना पिता का, सरकार से थी उम्मीद लेकिन उसने भी छोड़ा बेसहारा


गैर गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद गहलोत ने पार्टी में बढ़ाई सक्रियता, अब उठाया ये कदम