21वें उर्स-ए-मुबारक के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने पेश की चादर
हजरत सैयद सरदार अहमद अशरफी के 21वें उर्स-ए-मुबारक के मौके पर चित्तौड़गढ़ जिले में अच्छी बारिश की दुआ की व उर्स की मुबारकबाद दी.
Chittorgarh: हजरत सैयद सरदार अहमद अशरफी के 21वें उर्स-ए-मुबारक के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने बुधवार को चादर पेश की. वार्ड 51 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी जमील अहमद लौहार ने बताया कि कौमी एकता की मिसाल देने वाले बूंदी रोड स्थित हजरत सैयद सरदार अहमद अशरफी के 21वें उर्स-ए-मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी कांग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार के नेतृत्व में चादर शरीफ वह फूल, इत्र पेश कर दरूद शरीफ का नजराना पढ़ा.
साथ ही तबर्रुक का फातिहा लगाकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआ की. साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले में अच्छी बारिश की दुआ की व उर्स की मुबारकबाद दी.
इस मौके पर ऑल इण्डिया ओलमा मशाईख बोर्ड के जिलाध्यक्ष सलीम अशरफी, जिला अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, जमील अहमद, सलीम अशरफी, मुबारक नीलगर, गयास टीटी, रफीक लौहार, सद्दाम, वसीम, हुसैन, आलम, अमजद, यूनुस, अशफाक, मोहम्मद हुसैन, सिद्दीक, मोहम्मद गोस, इमरान, बंटी आदि अल्पसंख्यक कार्यकर्ता मौजूद थे.
Reporter-Deepak Vyas
यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन
जयपुर की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें