Bari Sadri:  चित्तौड़गढ़ अफीम किसान संघ राजस्थान मध्य प्रदेश के बैनर तले निकटवर्ती धार्मिक स्थल शनिदेव मंदिर प्रांगण देवली डुंगला में सभी अफीम किसानों बैठक आयोजित  हुई  .जिसमें सीपीएस पद्धति का विरोध किया. तथा उसको समाप्त करने के लिए आंदोलन करने के साथ ही मार्फिन नीति तथा  नारकोटिक्स एक्ट के तहत किसानों को बेवजह फंसाए जाने से आहत होकर डोडा चूरा को नारकोटिक्स एक्ट से हटाकर आबकारी एक्ट में देने की मांग की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः खेत में काम कर रही महिला अचानक बेहोश होकर गिरी, वजह जान चौंक जाएंगे आप


इसके साथ ही इस बैठक में अफिम की कीमतों को अंतर्राष्ट्रीय मानक से तय होना तथा डोडा चुरा का मुआवजा देने पर ही नष्ट करने एवं सरकार के  जरिए जबरन नष्ट करवाए जाने पर आंदोलन करने , पुराने बकाये किसानों को प्राप्त नहीं होने से रोष व्याप्त है.  बैठक में इन बातों को लेकर एक विशाल जनसभा,  सरकार विभाग और किसान में सम्मेलन के रूप में करने से पूर्व यह तैयारी की जा रही है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया.


अध्यक्ष किसान संघ अध्यक्ष दुर्गेश जोशी, ने बताया की हम किसानों की मांग को तथा उनके शोषण को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.तथा सम्मानजनक व्यवस्था हेतु सरकार व विभाग तथा किसानों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.और इसी प्रयास के तहत खंड बैठकों का दौर जारी है.तथा बहुत जल्द सांसद सीपी जोशी, सुधीर गुप्ता, और विभाग के डीएनसी और डी ओ से मुलाकात कर विशाल कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी .सभा को मोहन खारोल, इडरा, रामेश्वर गुर्जर, नारायण अहीर, भगवती लाल, अरनेड ,जसराज , व दुर्गेश जोशी, ने संबोधित किया.


जिनमें सभी मुखिया, किसान एवं मुख्य अतिथि सुरजमल मेनारिया, सालेडा,संघठन संरक्षक मंडल भगवती लाल , राजमल, रामेश्वर गुर्जर, सरपंच, देवी सिंह,, रतन तेली, सरपंच साहब,तथा पदाधिकारी पहलाद राय तेली, सचिव , सीतारामडांगी, उपाध्यक्ष , मदन लाल जाट, मोहन लाल, शर्मा कैलाश धाकड़, बडोली, शंकर धाकड़, निंबाहेड़ा, बद्री लाल जाट, रामेश्वर कुमावत बिलोट , जगदीश, नवानिया सुरेंद्र सिंह, मोहनलाल तेली, नगर कांग्रेस, छोगा लाल जणवा ,,उदय लाल,भगवती लाल,  शामिल हुए. 


Reporter: Deepak vyas


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें