अफीम किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, उमड़ा किसानों का सैलाब
अफीम किसानों ने ज्ञापन से पूर्व एलवा माता स्थान पर विशाल बैठक की जिसमें करीब 1000 की संख्या में किसान एकत्रित हुए, जिससे आयोजन मंडल द्वारा की गई बैठक व्यवस्था कम पड़ गई.
Badi Sadri: अफीम किसान संघ डूंगला के बैनर तले अफीम किसानों की जायज मांगे सीपीएस नीति समाप्त करने और डोडा चूरा में मार्फिन की मात्रा 0.02% होने से उसमें नशा नहीं होता है और धारा 8/ 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस द्वारा किसानों को बेवजह परेशान किया जाता है.
यह भी पढे़ं- सनातन परंपराओं को छोड़ने से बीमार हुआ भारत, जानें क्यों कहा- पंडित सुखवाल
जिससे डोडा चूरा को नारकोटिक्स एक्ट से हटाकर आबकारी अधिनियम के तहत दिए जाने का आगृह किया और अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय मूल्य का न्यूनतम 50% किसानों को भुगतान किए जाने के लिए ज्ञापन पत्र उपखंड अधिकारी महोदय एम तहसीलदार साहब के मार्फत प्रस्तुत किया गया.
अफीम किसानों ने ज्ञापन से पूर्व एलवा माता स्थान पर विशाल बैठक की जिसमें करीब 1000 की संख्या में किसान एकत्रित हुए, जिससे आयोजन मंडल द्वारा की गई बैठक व्यवस्था कम पड़ गई और स्थान परिवर्तन करना पड़ा वं नया स्थान चयन करते हुए बैठक की गई, जिसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा किसानों की समस्या और किसानों के अधिकार पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से मीडिया प्रभारी सूचना और मीडिया टीम का गठन किया गया, जिसमें प्रधान सूचना और मीडिया प्रभारी उदय लाल गायरी मोहन जी तेली और सह सूचना और मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह गुर, जनिया उदय लाल जाट, रामलाल जाट, जीवन पाटीदार नारायण, देवली उदय लाल गुर्जर, दिनेश मेघवाल, सुरेश गायरी, मांगीलाल देवी लाल शर्मा, रावतपुरा मुकेश व्यास, भेरू लाल शर्मा, छगन प्रभु लाल को बनाया गया.
उसके साथ ही एक 12 सदस्य मंडल का गठन किया गया, जिसमें भगवती लाल जी व्यास मनोहर लाल जाट गणपत सिंह, चुंडावत किशन, जणवा भेरू लाल, जाट जसराज, सुथार छोगालाल, जणवा गोविंद सिंह, शिव लाल पालोद किशन और उकार जाट शामिल हैं. उक्त द्वारा प्रत्येक तहसील और जिला हेड क्वार्टर पर कार्यकारिणी का गठन कर संगठन का विस्तार करने का जिम्मा दिया गया. उसंघठन अध्यक्ष दुर्गेश जोशी ने बताया कि एक विशाल अफीम किसान संगठन के द्वारा कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित कर श्रीमान सांसद साहब चंद्र प्रकाश जी जोशी और सुधीर गुप्ता और झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह से संपर्क कर कार्यक्रम के लिए समय लेना तय करके रूपरेखा तैयार की जाएगी.
कार्यक्रम के जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य के साथ विभिन्न वर्तमान और पूर्व सरपंच के साथ जनप्रतिनिधि और किसानों ने भाग लिया किसानों की सभा को भगवती लाल व्यास, गणपत सिंह, चुंडावत छोगा लाल जाट, मोहनलाल खारोल, दुर्गेश जोशी तहसील अध्यक्ष ने संबोधित किया, राजमल जी तेली महामंत्री अफीम किसान संघ ने आभार प्रकट कर धन्यवाद प्रदान किया.
Reporter: Deepak Vyas