Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 25: 'भुल भुलैया 3' ने दिवाली के खास मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी. इसके बाद से ही देशभर की ऑडियंस सिर्फ इसी फिल्म को लेकर चर्चा कर रही है. बेशक बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ देखने को मिली, लेकिन बावजूद 25 दिनों बाद भी 'भुल भुलैया 3' का जादू बरकरार है. ऐसे में फिल्म के नए आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अब तक कितना कारोबार किया.
25वें दिन हुआ इतना कारोबार
'भुल भुलैया 3' ने 25 दिन यानी चौथे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को अब तक 90 लाख रुपये का कारोबार कर लिया है. हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं. रात के शोज का कलेक्शन आना अभी बाकी है. वहीं, फिल्म ने बीते दिन यानी अपने चौथे रविवार को एक बार फिर हैरान करते हुए 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'भुल भुलैया 3' अब तक घरेली बॉक्स ऑफिस पर कुल 247.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है.
400 करोड़ में बना सकती है जगह
बताया जा रहा है कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'भुल भुलैया 3' को करीब 150 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया गया है. हालांकि, फिल्म अपनी लागत पहले ही सप्ताह में निकाल चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबित, फिल्म दुनियाभर में करीब 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फिल्म 400 करोड़ रुपये के कल्ब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म में दिखे ये कलाकार
गौरतलब है कि 'भुल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राजपाल यादव और केके मेनन जैसे सितारे भी अहम किरदारों में देखा जा रहा है. फिलमें में एक बार फिर से कार्तिक को रूह बाबा के रोल में देखा जा रहा है. वहीं, विद्या बालन को 'भुल भुलैया' के पहले पार्ट में देखा गया था. इस बार वह 17 साल बाद फिर से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनी हैं.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Twist: राही करेगी 'अनु की रसोई' पर कब्जा जमाने की कोशिश, गुस्से में बौखलाएगा तोषू
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.