कुएं में गिरा पैंथर, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र में स्थित गांगागुडा व जीतावास के सरहद क्षेत्र में स्थित एक कुएं में गुरुवार को एक पैंथर के गिरने की सूचना पर वन विभाग की टीम सहित पुलिस व प्रशासन का लवाजमा मौके पर पहुंचा है.
Chittorgarh: जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र में स्थित गांगागुडा व जीतावास के सरहद क्षेत्र में स्थित एक कुएं में गुरुवार को एक पैंथर के गिरने की सूचना पर वन विभाग की टीम सहित पुलिस व प्रशासन का लवाजमा मौके पर पहुंचा है.
यहां पैंथर को कुएं से बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार गांगागुड़ा से जीतावास जाने वाले मार्ग पर भदेसर निवासी प्रकाशचंद्र धोबी का कुआं है. प्रकाशचंद्र ने गुरुवार शाम कुए में हलचल होने के कारण अंदर बाल्टी डाल कर देखा तो अंदर एक वयस्क पैंथर तैर रहा था. इसकी तत्काल सूचना भदेसर थाने में दी गई.
यह भी पढ़ें-ऑनलाइन कार का सौदा पड़ा महंगा, भरतपुर से धौलपुर बुला दिया घटना को अंजाम
थाने का जाब्ता मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा वन विभाग की टीम को सूचना दी. इस पर निंबाहेड़ा वन अधिकारी राजेंद्र चौधरी, भदेसर वनपाल शैतानसिंह सहित चित्तौड़गढ़ से जिला वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंच कर पैंथर को सीडी के माध्यम से बाहर निकालने का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वनपाल शैतानसिंह ने बताया कि फिलहाल इसको जंगल में छोड़ा जाएगा. इसका रेस्क्यू करना संभव नहीं है क्योंकि पानी में होने से उसकी मौत हो सकती है. इधर बड़ी संख्या में आस पास के गांवों के लोग भी मौके पर जमा है.
Reporter- Deepak Vyas
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें