भदेसर में पैंथर का खतरा,अब ले चुका है 15 मवेशियों की जान
चित्तौड़गढ़ के भदेसर उपखंड में शनिवार को एक बार फिर पैंथर ने बकरे का शिकार कर लिया. गांव में इससे पहले 6-7 बार पैंथर 15 मवेशियों का शिकार कर चुका है. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की सूचना दी गई लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ के भदेसर उपखंड में शनिवार को एक बार फिर पैंथर ने बकरे का शिकार कर लिया. गांव में इससे पहले 6-7 बार पैंथर 15 मवेशियों का शिकार कर चुका है. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की सूचना दी गई लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather : राजस्थान के करीब 2 दर्जन जिलों में झमाझम बारिश,जयपुर में कई जगह पानी भरा
भदेसर के करेडिया गांव में शनिवार रात को मिठूलाल नायक के घर बंधे बकरे का पैंथर ने शिकार कर लिया. सुबह उठकर जब मिट्ठू लाल ने बाहर जाकर देखा तो बकरा मरा हुआ था.
मिट्ठू लाल ने इसकी जानकारी सरपंच कालू लाल गाडरी को दी. जिसके बाद सरपंच ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी लेकिन बावजूद इसके वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा. वहीं, सरपंच कालू लाल गाडरी का आरोप है कि यह पहली बार नहीं हुआ है. ग्राम पंचायत में इससे पहले 6-7 मवेशियों का पैंथर ने शिकार कर लिया था.
बता दें कि,पिछले दिनों लगभग 15 मवेशियों का शिकार हो चुका है. इसके बाद भी वन विभाग की ओर से कुछ भी नहीं किया जा रहा है.
Reporter: Deepak Vyas
अन्य जिलों की खबरों को लिए यहां क्लिक करें