Bari Sadri: राजस्थान में मंगलवाड़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केलाश सिंह सादु बडी सादडी डिप्टी नगेन्द्र कुमार के निर्देशन पर मंगलवाड़ थाना प्रभारी गोकुल लाल डांगी मय जाप्ता सहित शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे थाने के सामने रॅायल गेस्ट हाउस के सामने नाकाबंदी की कुछ देर बाद चितौड़गढ़ की तरफ से सफेद कलर की पीकप तेज रफ्तार से आई और पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो पीकप चालक ने पहले तो पीकप को धीरे किया बाद में तेज रफ्तार से नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - सरकार नहीं दे पाई टीचर तो यहां के शिक्षित युवाओं ने लेनी शुरू कर दी क्लास


पुलिस ने पीछा किया तो पीकप चालक और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पीकप नेगडीया रोड़ के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस पीकप को थाने में लाई है और तलाशी लेने पर पीकप के पीछे प्लास्टिक के काले कलर के 42 कट्टे मिले जिसमें जिसमें अवैध अफीम डोडाचुरा मिला. पुलिस ने वजन करवाया तो 8 क्विंटल 40 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने अवैध डोडाचुरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया. इस मामले की कार्रवाई बडीसादडी थाना प्रभारी केलाश चन्द सोनी को सौंपी हैं.


Report: Deepak Vyas