Chittorgarh: सीपी जोशी थप्पड़ प्रकरण में आम आदमी पार्टी के विरोध के बाद अब अनुसूचित जाति-जनजाति सहित भीम आर्मी ने भाजपा सांसद सीपी जोशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर आवाज तेज कर दी है. भीम आर्मी चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष संजय लोट ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग प्रतापगढ़ कार्यालय में भ्रष्टाचार की सूचना पर सांसद सीपी जोशी द्वारा संविदा कर्मी को थप्पड़ मार कर प्रताड़ित किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना के बाद मामले को दबा दिया गया. एक संवैधानिक पद पर रहते हुए सांसद को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी के साथ मारपीट कर कानून को अपने हाथ में लें, यह एक आपराधिक कृत्य हैं, जिस पर चित्तौड़गढ़ प्रशासन मौन होकर बैठा है. चित्तौड़गढ़ में बढ़ते एससी, एसटी पर अत्याचार की घटनाओं को देखते हुए भीम आर्मी द्वारा सांसद सीपी जोशी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया.


इस दौरान चित्तौड़गढ़ भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संजय लोट, उपाध्यक्ष सेठी वाल्मीकि, मनोहर लाल, कैलाश बोध, जिला प्रवक्ता अशोक बैरवा, महिला जिला अध्यक्ष मीरा मेघवाल, उपाध्यक्ष ममता कल्याणा, भदेसर तहसील अध्यक्ष गोपाल जटिया, चित्तौड़गढ़ तहसील अध्यक्ष रमेश जोगी, जिला सचिव कैलाश सालवी, भेरूलाल, डूंगला तहसील अध्यक्ष ताराचंद, जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश सोलंकी उपस्थित रहें.


Reporter: Deepak Vyas


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली