Rajasthan Chunav: राजस्थान विधानसभा आम चुनाव के लिए चित्तौड़गढ़ जिले में 1499 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. जिले की चित्तौड़गढ़, कपासन, बेगूं और बड़ी सादड़ी विधानसभा में कुल 1499 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. साथ ही उपरोक्त रिकॉर्डिंग की निर्वाचन अधिकारी स्तर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से सतत निगरानी की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- चुनाव से पहले अशोक गहलोत को पसंद है सचिन पायलट! क्या है इस वीडियो के मायने? 


कल यानी 25 नवम्बर को होने वाले मतदान को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला मुख्यालय के मेजर नटवर राजकीय विद्यालय से अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मतदान दल ईवीएम व चुनाव सामग्री के साथ अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए.


यह भी पढ़े- राजस्थान में थमा प्रचार, 48 घंटे रहेंगी बंद शराब की दुकानें


 मतदान दलों को पर्याप्त प्रशिक्षण 


इस दौरान जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने कहा कि सभी मतदान दलों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है. सभी मतदान दल स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.


यह भी पढ़े- राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज! कांग्रेस योजनाओं तो भाजपा सनातन के जहाज पर सवार