chittorgarh news: दो साल बाद लगा रावण मेला लेकिन बारिश और नगर परिषद की बदइंतजामी दिखी
मौसम विभाग ने पहले ही 7 से 8 दिसंबर बारिश की चेतावनी दी, लेकिन नगर परिषद ने कोई इंतेजाम नहीं किये और इसका खामियाजा इन दुकानदारों को भुगतना पड़ा.
chittorgarh news : चित्तौड़गढ़ में कोरोना काल के चलते दो साल बाद रावण मेला लगा लेकिन बेमौसम बारिश ने मेले की मजे को खराब कर दिया. चित्तौड़गढ़ शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में नगर परिषद् चित्तौड़गढ़ ने दस दिवसीय मेले का आयोजन किया है.
आयोजित मेले में अपनी दुकानें लगाने वाले छोटे मोटे व्यापारी, ग्राहकों की आस लिए प्रसिद्ध निम्बाहेड़ा के दशहरा मेले को निपटाने के बाद चित्तौड़गढ़ के रावण मेले में कमाई की उम्मीद से पहुंचे थे नगर परिषद् चित्तौड़गढ़ ने दुकानदारों से किराया भी वसूला लेकिन बारिश ने सब चौपट कर दिया.
मौसम विभाग ने पहले ही 7 से 8 दिसंबर बारिश की चेतावनी दी, लेकिन नगर परिषद ने कोई इंतेजाम नहीं किये और इसका खामियाजा इन दुकानदारों को भुगतना पड़ा. अपर्याप्त व्यवस्थाओं से मेला ग्राउंड में चारों तरफ कीचड़ देखने को मिला. जिससे एक तरफ मेले में आने वाले शहर के लोगों की तादात घटी तो वहीं मेला ग्राउंड में चारों ओर फैले हुए कीचड़ के चलते मेले में आने वाले दुपहिया वाहन चालक परेशान दिखे.
लोगों की ना के बराबर हुई आवाजाही से व्यापारियों को निराशा ही हाथ लगी.
रिपोर्टर- दीपक व्यास
ये भी पढ़ें :सवाईमाधोपुर और टोंक में तीन दिन से बारिश जारी, औलवाड़ा बनास नदी की रपट पर पानी की चादर