Begun: मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों के लिए राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी दी है. चित्तौड़गढ़ के बेगूं इलाके में रविवार रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने दी चेतावनी
बता दें कि प्रदेश में मानसून की बारिश का तीसरा दौर शुरू हो चुका है. यहां कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ही टोंक, जयपुर, अजमेर, बूंदी, झालावाड़ जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
तो वहीं चित्तौड़गढ़ में ही रात भर में यहां 48 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ बेगूं इलाके में भी अब तक की कुल बारिश का आंकड़ा 745 मिमी पर पहुंच गया है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता


नदी भी उफान पर
बेगूं क्षेत्र में बारिश के चलते क्षेत्र के ओराई, कालादेह, भंवर पीपला, खोखी बांध में ओवरफ्लो हो रहा हैं. वहीं इलाके का डोराई बांध भी साढे़ 27 फीट के मुकाबले 23 फीट तक भर चुका है, बहुत समय से खाली पड़े रूपारेल बांध में भी 5 फीट पानी की बढ़ोत्तरी हो गई है.इसी प्रकार बेगूं क्षेत्र की रूपारेल नदी और मेनाली नदी भी उफान पर चल रही है. 


Reporter: Deepak Vyash


अन्य खबरें: मरुधरा के 22 बांधों में से 16 पानी से लबालब, 82% पर पहुंचा जलस्तर, अब जल संकट का खतरा टला