सर्वत्र खुशहाली की कामना के साथ गुरुग्रंथ साहिब का पाठ संपन्न
मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के सप्तदश कल्याण महाकुंभ के पावन अवसर पर शुक्रवार को तीन दिवसीय गुरूग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ सुखमणी साहिब के पाठ के साथ प्रारंभ किया गया, जो रविवार को दुखभंजीनी साहिब के पाठ के साथ पूर्ण हो गया.
निंबाहेड़ा : मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के सप्तदश कल्याण महाकुंभ के पावन अवसर पर शुक्रवार को तीन दिवसीय गुरूग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ सुखमणी साहिब के पाठ के साथ प्रारंभ किया गया, जो रविवार को दुखभंजीनी साहिब के पाठ के साथ पूर्ण हो गया. चित्तौड़गढ़ के ज्ञानी हरमीतसिंह के साथ बूंदी से आए पाठी बलदेवसिंह, जिगरसिंह, गुरूमेजसिंह द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ किए गए पाठ के दौरान वेदपीठ पर सजे दरबार के समक्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर सर्वत्र खुशहाली की कामना की. इस दौरान सिंधी एवं सिक्ख समाज के साथ ही बड़ी संख्या में कल्याण भक्त मौजूद थे. पाठ की पूर्णता पर गुरूग्रंथ साहिब के निकले वचन में भी गुरूनानक देव द्वारा सभी को शरण में लेने की भावना के साथ ही यह अनुभूति कराई कि इस पाठ के साथ सभी पवित्र हो गए है. समापन अवसर पर कणहा प्रसाद के साथ लंगर का आयोजन किया गया. इस मौके पर वेदपीठ की ओर से पदाधिकारियों एवं न्यासियों द्वारा आमंत्रित ज्ञानी एवं पाठियों के साथ सिंधी एवं सिक्ख समाज के लोगों का आत्मिय स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया.
देवालयों में दिया भाव भरा आमंत्रण
कल्याण महाकुंभ की भव्य सफलता में सभी देवी देवताओं की प्रत्यक्ष उपस्थिति की भावना के साथ वेदपीठ की ओर से नगर के सभी 135 छोटे बड़े देवालयों एवं मंदिरों में ज्येष्ठ कृष्णा त्रयोदशी को पुष्प, अक्षत, चंदन, धूप, दीप के साथ सभी देवी देवताओं को भाव आमंत्रण दिया गया. इस दौरान सभी से अनुनय प्रार्थना की गई कि कल्याण महाकुंभ कल्याण नगरी के लिए लक्की मेले का स्वरूप लेते हुए शांति स्वभाव, श्रद्धा और उमंग के साथ संपन्न हो.
नवकार मंत्र का जाप
कल्याण नगरी के राजाधिराज के रूप में विराजित ठाकुर श्री कल्लाजी के प्रति सभी धर्मावलंबियों का विशेष लगाव है. इसी कारण प्रत्येक समाज और धर्म के लोग कल्याण महाकुंभ को भव्यतम बनाने में जुटे हुए है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रात: सकल जैन समाज की ओर से वेदपीठ परिसर में सामूहिक नवकार मंत्र का जाप कर महाकुंभ को ऐतिहासिक उंचाईयों पर पहुंचाने की कामना की जाएगी.
नगर जागरण वाहन रैली
सप्तदश कल्याण महाकुंभ की भव्य शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर सोमवार सायं 5 बजे से वेदपीठ परिसर से विशाल वाहन रैली नगर जागरण के लिए निकाली जाएगी. वेदपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि डीजे साउण्ड, मालवी ढोल की थाप व केसरिया पताकाओं के साथ वीर वाहिनी के युवाओं के साथ ही कल्याण भक्तों द्वारा दो पहियां एवं चौपहियां वाहनों की रैली नगर के सभी गली मोहल्लों से होकर गुजरेगी. साथ ही समस्त कल्याण नगरीवासी मंगलवार को निकाली जाने वाली भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा की तैयारियों में जुटे हुए है.
भव्य शोभायात्रा एवं कलशोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में
कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में ज्येष्ठ पुर्णिमा को दशहरा मैदान स्थित ढ़ाबेश्वर महादेव से प्रात: 7 बजे से निकाली जाने वाली अनुठी भव्य शोभायात्रा एवं कलशोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. इस शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए वेदपीठ जुड़े पदाधिकारियों, न्यासियों, वीर-वीरांगनाओं, शक्ति ग्रुप की बालिकाओं, कृष्णा शक्ति दल की माता बहनों, नगरवासियों द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. इस शोभायात्रा में भस्म रमैया भक्त मंडल के पारम्परिक वाद्ययंत्र का प्रदर्शन, मल्लखम्ब के अलावा हाथी, घोड़े, ऊंट, ठाकुरजी का सुसज्जित रथ, झांकियां, लगभग 1500 कलश लिए माता एवं बहने एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे. इस शोभायात्रा में तोप एवं ड्रोन से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. वहीं नगरवासी भी पलक पावड़े बिछाकर अपने आराध्यदेव ठाकुर श्री कल्लाजी की अगवानी कर आत्मिक स्वागत एवं अभिनन्दन करेंगे.
Reporter- Deepak vyas