Shri Sanwariya Seth Ji: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त धन राशि की चौथे चरण की गणना में अब तक 17 करोड़ 29 लाख 94 हजार रुपये निकले है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


29 दिसंबर को भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला गया था. चतुर्दशी को ठाकुरजी के भंडार से लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई थी. 



दूसरे चरण की गणना में 4 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई. तीसरे चरण की गणना में 04 करोड़ 68 लाख 10 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई. शेष बची राशि की गणना बुधवार को चौथे चरण के रुप में की गई. चौथे चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 4 करोड़ 85 लाख 15 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई.


इस तरह बुधवार तक चारों चरणों की गणना में ठाकुरजी के भंडार से अब तक कुल 17 करोड़ 29 लाख 94 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई जबकि शेष बची राशि की गणना अगले दिन गुरुवार को की जाएगी. साथ ही ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का तौल करना भी शेष रहा.



इधर, मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीऑर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना व भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का तौल करना भी शेष रहा. बुधवार को चौथे चरण की गणना करने के दौरान मंदिर मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, शम्भू सुथार, श्रीलाल कुलमी, भेरूलाल सोनी, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, मन्दिर व्यवस्था व प्रोटोकॉल प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा व सुरक्षा प्रभारी भेरुगिरी गोस्वामी, सहायक सुरक्षा प्रभारी बिहारी लाल गुर्जर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.