Chittorgarah: चित्तौड़गढ़ के कपासन में राशमी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से एक देशी कट्टा जब्त किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि थाना क्षेत्र में संध्याकालिन गश्त व लोकल स्पेशल एक्ट की कार्रवाई हेतु थानाधिकारी राशमी प्रेम सिह उ.नि. के नेतृत्व मे थाना के हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र, कानि रामचन्द्र, मनोज कुमार, प्रितम, रोहिताश व राकेश कुमार के साथ गन्दरफ सराय के पास पहुंचे. जहां मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति बैठे नजर आये, जो पुलिस वाहन को देख कर भागने लगे. जिन्हें संदिग्ध होने पर पकड़ा गया व पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर नियमानुसार तलाशी ली गई तो, मोटर साईकिल चालक रहमान खान के पास बिना लाइसेंस एक आग्नेयास्त्र देशी कट्टा पाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उक्त देशी कट्टे को जब्त कर आरोपी तामलियार थाना रामसर जिला बाडमेर हाल निवासी गन्दरफ थाना राशमी निवासी 23 वर्षीय रहमान खान पुत्र हसन खान व गन्दरफ थाना राशमी निवासी 29 वर्षीय प्रकाश पुत्र मांगीलाल नायक को मौके से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल जब्त की गई. पुलिस की ओर से आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.


Reporter - Deepak Vyas


यह भी पढ़ें..


शर्मनाक! दो मजदूरों ने युवक के गुदा में डाला प्रेशर पाइप, गुदा फटने से मौत, मामला दर्ज


CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान, PM मोदी का सामना केवल राहुल गांधी ही कर सकते हैं