चित्तौड़गढ़ में अवैध स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 1.5 ग्राम अवैध स्मैक व 2 मोबाइल जब्त
चित्तौड़गढ़ के बेगू थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 ग्राम 500 मिलीग्राम अवैध स्मैक व 2 मोबाईल जप्त किये है.
Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ के बेगू थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 ग्राम 500 मिलीग्राम अवैध स्मैक व 2 मोबाईल जप्त किये है. दोनों आरोपी स्मैक की अलग- अलग पुड़िया बनाकर अपनी जेब में रख पैदल ही जा रहे थे.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी बेगू भगवान लाल पुलिस अधीक्षक अपने थाने के जाब्ता एएसआई देवीलाल, हेड कांस्टेबल प्यारेलाल, कॉन्स्टेबल श्रीभान सिंह, लोकेश, नरेन्द्र व राजेन्द्र के साथ कस्बा गश्त करते हुए चेंची पुलिया बेगूं पहुंच बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी शुरू की.
नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पैदल आते हुए दिखे जो पुलिस को नाकाबंदी करता देख घबराने लगे. जिनकी घबराने एवं संदिग्ध होने पर नियमानुसार तलाशी ली तो एक व्यक्ति अर्पण शर्मा के पास 250 मिलीग्राम स्मैक की एक पुड़िया तथा दूसरे व्यक्ति मोहम्मद के पास 1 ग्राम 250 मिलीग्राम स्मैक की पुड़िया मिली. दोनों स्मैक की पुड़ियों को जप्त कर आरोपी नगरपालिका के पीछे बेगूं निवासी अर्पण शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा व कोलियों का मोहल्ला बेगूं निवासी जाकिर पुत्र नियाज मोहम्मद पठान को गिरफ्तार किया गया है. अवैध स्मैक रखने के मामले में थाना बेगू पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.
Reporter- Deepak Vyas
ये भी पढ़े..
Diwali 2022 : जानिए, दिवाली पर नकली मावा और मिठाई की कैसे करें पहचान
छबड़ा नगर पालिका में हंगामा, निर्दलीय पार्षद और EO में तू-तू-मैं-मैं, टूटा टेबल का कांच