चित्तौड़गढ़: हस्ताक्षर अभियान में ग्रामीण उत्साहित, ग्रामीणों ने आगे आकर किया सहयोग
सरकारी नौकरियों और निजी उपक्रमों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान रविवार को घोसुंडा गांव में संपन्न हुआ.
Chittorgarh: सामाजिक संगठन 'यूथ मूवमेंट राजस्थान' के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के नेतृत्व में सरकारी नौकरियों और निजी उपक्रमों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान रविवार को घोसुंडा गांव में संपन्न हुआ. यूथ मूवमेंट के ग्रामीण अध्यक्ष चेतन रघुवंशी ने बताया कि राजस्थान में सरकारी नौकरियों और निजी उपक्रमों में 85 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की. मांग के समर्थन में रविवार को घोसुंडा गांव में हस्ताक्षर अभियान संपन्न हुआ.
यह भी पढे़ं- चित्तौड़गढ़ में हिंदू जागरण मंच की बैठक संपन्न, एक होकर साथ चलने का किया आहावान
इस अभियान में ग्रामीणों ने आगे आकर सहयोग किया और दूसरों को हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना, नगर अध्यक्ष अनिल धोबी, रतन रघुवंशी, लोकेश नायक, राहुल खोईवाल, जीवन नायक, कालू कुम्हार, विनोद कुमार, नारायण सिंह, लोकेश साहू, आदि मौजूद रहें.
Reporter: Deepak Vyas