मंच के जिला मीडिया प्रभारी उमेश अजमेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अखंड भारत संकल्प दिवस पर मंगलवार को ग्राम सेंगवा और ग्राम सेमलिया में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पहलवान कैलाश गुर्जर की अध्यक्षता में और मंच के जिला सह संयोजक श्रवण सोनी और जिला बहू बेटी आयाम प्रमुख विकास सोनी के मुख्य अतिथि में बैठक संपन्न हुई.
Trending Photos
Chittorgarh: मंच के जिला मीडिया प्रभारी उमेश अजमेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अखंड भारत संकल्प दिवस पर मंगलवार को ग्राम सेंगवा और ग्राम सेमलिया में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पहलवान कैलाश गुर्जर की अध्यक्षता में और मंच के जिला सह संयोजक श्रवण सोनी और जिला बहू बेटी आयाम प्रमुख विकास सोनी के मुख्य अतिथि में बैठक संपन्न हुई.
यह भी पढे़ंः Bhopalgarh: 19 साल के छात्र ने हॉस्टल में फंदा लगाकर की सुसाइड, जानें पूरा मामला
बैठक में मंच के जिलाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं ने आहावान किया कि आगामी अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम भव्य रुप से चित्तौड़ में मनाया जाएगा. बैठक में जिला अध्यक्ष कैलाश गुर्जर ने देशभर में चल रही हिंदू विरोधी गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं कार्यकर्ताओं को सतर्क रह कर हिंदू समाज को एक होकर साथ चलने का आहावान किया.
मंच के जिला सह संयोजक श्रवण सोनी ने आगामी कार्यक्रम के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया एवं प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी ग्राम पंचायत से 5 कार्यकर्ताओं की संख्या के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होगा. मंच के जिला बहू बेटी आयाम प्रमुख विकास सोनी ने समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
मंच के जिला अध्यक्ष कैलाश गुर्जर ने हिंदू जागरण मंच की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए, ग्राम सेगवा में संरक्षक बबलेश शर्मा, अध्यक्ष अविनाश शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश गाडरी, रतन गाडरी, महामंत्री अजय शर्मा, मंत्री जितेंद्र शर्मा, नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष सुमित शर्मा, प्रचार प्रमुख महेश मोड, युवा वाहिनी प्रमुख राहुल सेन, सह प्रमुख मुकेश गाडरी, सदस्य संजय शर्मा, श्याम शर्मा, पंकज शर्मा, को मनोनीत किया गया.
इसी प्रकार सेमलिया में नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए संरक्षक सीताराम अहीर, अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश तेली, कैलाश सैनी, महामंत्री लेहरु अहीर मंत्री जगदीश गाडरी, मदन अहीर, कोषाध्यक्ष रमेश गाडरी, बहू बेटी आयाम भंवर दास, प्रचार प्रमुख भेरूलाल तेली, सदस्य नीलेश प्रजापत, कन्हैया लाल अहीर, दिनेश भांभी, राधेश्याम भील, जितेंद्र नायक, अजय बाल्मीकि, प्रह्लाद मेघवाल, अभिषेक लोहार, दीपक अहीर, देवीलाल सुथार, लेहरु डांगी अन्य कार्यकर्ताओं को मनोनीत किया. कार्यकर्ताओं को अखंड भारत संकल्प दिवस में ज्यादा से ज्यादा संख्या लेकर का पहुंचने का लक्ष्य दिया. बैठक में किशन शर्मा, रामलाल गाडरी, दुर्गाशंकर लेहरू, गाडरी राहुल गाडरी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter: Deepak Vyas
झुंझुनूं जिले कि खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें