चित्तौड़गढ़ः जिला कुश्ती संघ सचिव रतन गुर्जर (ओ.प.) ने बताया कि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल संघों (ओलंपिक) के अध्यक्ष घनश्याम सिंह राणावत थे. अध्यक्षता जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष करण सिंह सांखला ने की. कार्यक्रम के प्रारंभ में कुश्ती संघ सचिव रतन गुर्जर, भंवर सिंह चौहान, दिलीप सिंह द्वारा अतिथियों का उपरना ओढ़ा और पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को निरंतर अभ्यास करने को कहा. साथ ही आवश्यकता होने पर सदैव सत्यनारायण व्यायामशाला को सहयोग देने की बात कही. सांसद प्रतिनिधि ने व्यायामशाला को आधुनिक जिम दिलाये जाने का विश्वास दिलाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर देहलीगेट प्रभारी सुनिल सैनी, रविकुमार, राजकुमार कुमावत, पूर्व पार्षद अनिल भटनागर, योन्द्र सिंह, अनिल बांगड़, मिहिर बाघमार, पहलवान गंभीर सिंह, जिला जिम्नास्टिक संघ के सचिव दिलीप सिंह, नुकुल गांछरा, विजय गांछा, निलेश पहलवान, मुकेश वाघेला, भारत सिंह पहलवान, देवी लाल माली, करण भोई, सतीश मराठा, कैलाश आगाल उपस्थित रहे. अंत में आभार ओमप्रकाश एणिया द्वारा व्यक्त किया गया.


ये भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Reporter-Deepak Vyas