थाना अधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई,वारदात करने से पहले हथियार सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Sadulpur News: शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही एक युवक को पुलिस ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी धर्मेंद्र ने कपिल पंडित के भाई आशीष के संपर्क में होना सामने आया है .
Sadulpur News: शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही एक युवक को पुलिस ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान की ओर से वर्तमान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन कर राज्य में गैंगस्टर के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
अवैध देसी कट्टा सहित गिरफ्तार
जिस पर महानिरीक्षक पुलिस सीकर रेंज तथा प्रवीण कुमार नायक आईपीएस पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देशन में एएसपी सादुलपुर राजेश चौधरी तथा डीएसपी इस्लाम खान के सुपरविजन में थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने पुलिस दल के साथ गश्त के दौरान आरोपी धर्मेंद्र कुमार जाट उमर 25 साल निवासी वार्ड नंबर 15 रेलवे कॉलोनी सादुलपुर को अवैध देसी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी धर्मेंद्र ने कपिल पंडित के भाई आशीष के संपर्क में होना सामने आया है .
मामला दर्जकर जांच शुरू
जो शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस को सूचना मिलने पर एवं समय पर कार्रवाई होने के कारण घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई में कांस्टेबल संदीप कुमार पवन कुमार, मुकेश कुमार ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:अविनाश गहलोत ने किया ब्यावर दौरा,अधिकारियों की बैठक
यह भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस के मौके पर CB CID बड़ा एक्शन,जोधपुर में नकली घी बनाने वाली कपनी का भड़ाफोड़