Churu, Sardarshahar: सरदारशहर के बीहड़ बुंगली बालाजी गोचर भूमि बचाओ संघर्ष समिति सरदारशहर और विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को सरदारशहर एसडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शहर की कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने देने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संगठनों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि सरदारशहर के करीब 25 गैर राजनीतिक और राजनीतिक संगठनों ने सरदारशहर के उपखण्ड मजिस्ट्रेट के विरुद्ध मुख्य सचिव, चेयरमैन रैवन्यू बोर्ड व एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया जा चुका है. भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ज्ञापन में बताया गया है कि एसडीएम सरदारशहर भू-माफियाओं से खुली सांठगांठ कर रखी है तथा तानाशाही और विधि विरुद्ध तरीके से नगरपालिका क्षेत्र की भूमि को गैर कानूनी ढंग से रुपांतरित किया है.
 
ज्ञापन देकर ये लगाए आरोप


ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सरदारशहर में बीहड़ बुंगली बालाजी के अधीन चारागाह की 132बीघा भूमि जो करीब एक करोड़ रुपए की है. जिसका भू-माफियाओं से सांठगांठ कर व लाखों लोगों की आस्था से जुड़ी चारागाह की इस भूमि का करोड़ों रुपए का सौदा किया गया है. इसके खिलाफ उच्च अधिकारियों को अलग अलग संगठनों ने ज्ञापन भी दिया है. प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि एसडीएम के इस कृत्य से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलक्टर से सरदारशहर एसडीएम को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. 


ये रहे मौजूद



इस अवसर पर बीहड़ बुंगली बालाजी गोचर भूमि बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक सुखाराम, शिवकुमार, उपजिला प्रमुख महेन्द्र न्योल, पूर्व प्रधान सत्यनारायण, सांवरमल, राजेन्द्र सिंह, गिरधारी लाल, नरेन्द्र प्रजापत, प्रकाश भाकर, मधुसुदन, भैरुसिंह व श्यामलाल सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे.


Reporter- Navratan Prajapat


ये भी पढ़ें...


जेल में हुआ प्यार और हो गई प्रेग्नेंट, ऐसी थी लेडी डॉन पूजा की लव स्टोरी...