चूरू में निकाह से पहले वर पक्ष पर पत्थरबाजी का आरोप, मची अफरा तफरी
उस्मानाबाद कॉलोनी में बारातियों ने लड़की वालों के घर पर अचानक पत्थरबाजी करने से माहौल गरमा गया. पत्थरबाजी की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस का बल मौके पर पहुंचा.
Churu शहर की उस्मानाबाद कॉलोनी में बारातियों ने लड़की वालों के घर पर अचानक पत्थरबाजी करने से माहौल गरमा गया. पत्थरबाजी की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस का बल मौके पर पहुंचा.
पुलिस ने मामले को समझाईश कर शांत करवाया गया. पुलिस ने बताया कि उस्मानाबाद कॉलोनी के रहने अब्दुल जफ्फार की दो बेटियों की शादी होनी है. एक लड़की का निकाह चूरू और दूसरी का बिसाऊ होने वाला है.
गुरुवार शाम को दोनों की बारात पहुंचने वाली थी. लड़की के घर वालों ने बताया कि दोपहर को बिसाऊ से वर पक्ष के करीब 50-60 व्यक्ति जिसमें महिलाएं भी शामिल थी, उन्होंने पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. साथ ही घर में घुसकर कमरे की खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए. इसके अलावा पत्थर मारकर घर के गेट तोड़ने का प्रयास किया.
अचानक हुए घटनाक्रम से माहौल एकबारगी बिगड़ गया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा. बाद में दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया.
Reporter: Gopal Kanwar
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश