Churu: चुरू के सुजानगढ़ के बीदासर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रति खिलाडियों में उत्साह देखा जा रहा है. बीदासर ब्लॉक स्तर पर हो रहें आयोजन में ग्राम दुंकर व बेनाथा की बालिकाओं की संयुक्त टीम ने अच्छा खेलते हुए, फाइनल मैच जीतकर जिला स्तर पर खेलने के लिए जगह बनाई है. बालिकाओं ने लगातार तीन कबड्डी मैच जीते हैं, इस दौरान ग्रामवासी ने बालिका खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आये. सामाजिक कार्यकर्ता सहिनाथ सिद्ध ने बताया कि बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, खेल को खेल की भावनाओं से खेला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामाजिक कार्यकर्ता सिद्ध ने बताया कि ग्रामीण ओलोम्पिक में खेलने से स्थानीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा हैं, आगे खेलने के उत्सव व उमंग से लबरेज खिलाड़ी अपने क्षेत्र का ही नहीं देश का नाम रोशन करेंगे. निश्चय ही राज्य सरकार के ग्रामीण ओलंपिक खेल खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे, तो वहीं ग्रामीण अभिभावकों को भी खेलों के महत्व की जानकारी होने से वे भी बच्चों को खेलो के लिए प्रेरित करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय टीम द्वारा लगातार तीन मैचों पर जीत हासिल कर हमारी ग्राम पंचायत का नाम किया है.


ग्रामीणों ने कहा कि विलुप्त हो रहें खेलों के लिए ग्रामीण ओलोम्पिक खेल प्राणवायु का काम करेंगे, अब हर गांव से खिलाड़ी निकलेंगें. खास तौर से बालिकाओं के लिए ग्रामीण ओलोम्पिक खेल किसी वरदान की तरह साबित होगा.


Reporter - Gopal Kanwar


चुरू की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की


यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता


यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस


यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....


यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार