तारानगर में पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर छात्रों में चले लाठी-डंडे और ईंटें
तारानगर में खूनी मारपीट के दौरान एक छात्र द्वारा दूसरे छात्र को खतरनाक तरीके से ईंट मारी जा रही है. घटना के दौरान आसपास भीड़ भी देखी गई. वहीं मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Taranagar: चूरू जिले के तारानगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो छात्र गुट किसी बाद को लेकर आपस में भिड़ गए. पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर यह खूनी संघर्ष हुआ.
मारपीट में करीब 5-6 छात्रों को चोटें आईं हैं. वहीं, ये छात्र गुट एक-दूसरे को मारने पर इस कदर आमादा थे कि एक दूसरे पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला किया.
यह भी पढे़ं- Taranagar : मेन रोड पर दौड़ता रहा करंट, लेकिन विभाग ने फोन तक नहीं उठाया
खूनी मारपीट के दौरान एक छात्र द्वारा दूसरे छात्र को खतरनाक तरीके से ईंट मारी जा रही है. घटना के दौरान आसपास भीड़ भी देखी गई. वहीं मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो शुक्रवार शाम 6 बजे के करीब का है, जिसमें स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों और कस्बे के छात्रों के बीच में मारपीट हो रही है. खतरनाक तरीके से हो रही इस जंग में मॉर्डन स्कूल के टीचर भी पास में खड़े देखे जा सकतें हैं.
वहीं घटना को लेकर शुक्रवार शाम तक तारानगर पुलिस थाने में किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ. वहीं थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर ऐसी लाठी- भाटा जंग होना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करता है.
Reporter- Gopal Kanwar