Churu Accident News:ऑटो ने राह चलते लोगों को मारी टक्कर,1 मौत,1 घायल
Churu Accident News:राजस्थान के सादुलपुर बस स्टैंड से अंबेडकर सर्किल सड़क पर पैदल बस स्टैंड आ दो व्यक्तियों को एक ऑटो चालक ने टक्कर मार दी.जिसके कारण एक कि मौत हो गई तथा एक गभीर रुप से घायल हो गया.
Churu Accident News:राजस्थान के सादुलपुर बस स्टैंड से अंबेडकर सर्किल सड़क पर पैदल बस स्टैंड आ दो व्यक्तियों को एक ऑटो चालक ने टक्कर मार दी.जिसके कारण एक कि मौत हो गई तथा एक गभीर रुप से घायल हो गया.
थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझडिया ने बताया कि संदीप नायक उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर एक ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसके पिता प्रकाश नायक जो मिस्त्री का कार्य करता है. सुबह 8:00 बजे मोहल्ले के रोहिताश नायक के साथ गांव कांधराण में मिस्त्री का कार्य करने के लिए बस स्टैंड पर किसी साधन को पकड़ने के लिए जा रहे थे.
दोनों पैदल चलते हुए मोक्ष भूमि के सामने पहुंचे तो पीछे से एक ऑटो चालक ऑटो को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ लाया तथा उसके पिता तथा रोहतास को टक्कर मार दी जिसके कारण उसके पिता को गंभीर चोट आई तथा रोहतास को हाथ में पैर पर चोट लगने से घायल हो गया.
तथा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया.दर्ज मामले में बताया कि मौके पर मोहल्ले के सोनू अंकित आ गए. उन्होंने उसको घटना की सूचना दी.तथा उसके पिता ओर रोहतास को लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.
जहां उसके पिता की गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने उसे हिसार रेफर कर दिया तथा हिसार जाते समय गुलपुरा मोड़ के पास उसके पिता की मृत्यु हो गई. पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण किया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया .तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:Jaipur Crime News: पर्यटक थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,जापानी पर्यटक से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश