Churu News: राजस्थान के जिला चूरू के तारानगर में भाजपा के द्वारा विप्र समाज का महासम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रोचारण व भगवान परशुराम की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. इसके साथ इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि भगवान परशुराम को ही बनाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े: कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा, विधायक बनने के बाद सांगानेर में विकास को लगेंगे पंख


51 किलो का पुष्पा माला पहनाकर  किया स्वागत
इस आयोजित समारोह के दौरान विप्र समाज द्वारा नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रत्यासी राजेन्द्र सिंह राठौड़ को 51 किलो का पुष्पा माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर तारानगर से भाजपा प्रत्यासी राजेन्द्र राठौड़ ने विप्र समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्राहमण हमारे समाज में देवत्य तुल्य देखा गया है. ब्राहमण का सम्मान करना हमारे संस्कारो में है, हमारे पुरवज भी ब्राहमण का सम्मान किया करते थे.  


परशुराम की सर्किल पर प्रतिमा स्थापित होगी
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो भगवान परशुराम की सर्किल पर प्रतिमा स्थापित होगी. भगवान परशुराम छात्रावास के लिये 5 बीघा जमीन उपलब्ध करवाउंगा व उसके साथ विधायक कोटे से 51 लाख की स्वीकृति भी दी जायेगी. उन्होंने कहा जो बोलता हूं वो करता हूं. इस पिछली पांच साल की सरकार में मंदिर की मूर्ती, पुजारी सुरक्षित नहीं है, मंदिरो की जमीन पर कांग्रेस सरकार ने कब्जा करवाया गया है. रामनवमी के दिन पर करौली पर हमला करवाया गया, सालासर में बने रामदरबार दरवाजे को हटाने का काम कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस सरकार ने सोशल मिडिया पर अपनी समस्या रखने पर युवाओं को जेल में डाल दिया गया है. 


यह भी पढ़े:  जयपुर का 296 वां स्थापना दिवस पर सौम्या गुर्जर ने मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद


 


लाल डायरी का किया जिक्र
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा आप मेरे लिये मतदाता नहीं मतनिर्माता की भूमिका निभाओ, केन्द्र व राज्य सरकार में ईडब्लूएस आरक्षण में आप द्वारा दिये सुझाव अनुसार सुधार किया जायेगा. कल राहुल गॉंधी तारानगर आए थे, ये वो ही राहुल गॉंधी है जिन्होने 10 तक गिनती गिनते ही किसानो का कर्जा माफ करने की बात कही थी, जो झूठ निकला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं सर्कस की सरकार है. लाल डायरी का भी जिक्र करते हुए कहा उसमें कांग्रेस सरकार के काले कारना में अंकित है. पेपर लीक ने कन्हैयालाल पारीक जैसे युवाओं को आत्महत्या करनें पर मजबूर कर दीया.